नंबर वन के करीब पहुंचे टी-20 कप्तान हार्दिक पंड्या, गिल ने भी मारी लम्बी छलांग, जानें ताजा टी-20 रैंकिंग  

T20 captain Hardik Pandya reached number one, Gill also made a big jump, new T20 ranking
नंबर वन के करीब पहुंचे टी-20 कप्तान हार्दिक पंड्या, गिल ने भी मारी लम्बी छलांग, जानें ताजा टी-20 रैंकिंग  
आईसीसी टी-20 रैंकिग नंबर वन के करीब पहुंचे टी-20 कप्तान हार्दिक पंड्या, गिल ने भी मारी लम्बी छलांग, जानें ताजा टी-20 रैंकिंग  
हाईलाइट
  • सूर्यकुमार यादव 906 रेटिंग के साथ अब भी पहले स्थान पर बने हुए है

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और युवा ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल ने आईसीसी की ताजा टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में धमाल मजा दिया है। दोनों की रैंकिंग में भारी इजाफा हुआ है। जहां कप्तान पंड्या ने ऑलराउंडर की रैंकिंग में बढ़त हासिल की है तो वहीं गिल ने भी बल्लेबाजों की रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है। टी20 ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में हार्दिक पंड्या दूसरे पायदान पर पहुंच गए है। जबकि शुभमन को उनके शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है और अब वो बल्लेबाजों की रैंकिंग में 30वें नंबर पर आ गए हैं।

हार्दिक पंड्या ने ऑलराउंडर्स की केटेगरी में 250 रेटिंग के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं गिल ने बैटिंग में 542 रेटिंग के साथ 30वें नंबर पर कब्जा जमाया। बैटिंग में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा 29वें स्थान पर बने हुए हैं। वहीं भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव 906 रेटिंग के साथ अब भी पहले पायदान पर काबिज हैं। आईसीसी ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में बांग्लादेश के स्टार प्लेयर शाकिब अल हसन 252 रेटिंग के साथ पहले स्थान पर बने हुए है। कप्तान हार्दिक उनसे महज 2 रेटिंग प्वाइंट्स ही पीछे हैं। 

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में दमदार प्रदर्शन 

न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में हुई टी20 सीरीज में हार्दिक और गिल का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला था। भारतीय टी20 कप्तान हार्दिक पंड्या ने ऑलराउंड परफॉर्मेंस दिखाते हुए "प्लेयर ऑफ द सीरीज" बने। 3 मैचों की सीरीज में पंड्या ने बल्ले से 33 की औसत और 115.79 के स्ट्राइक रेट से 66 रन बनाए जबकि गेंदबाजी में भी उन्होंने 14.80 की औसत से 5 विकेट हासिल किए। इसी सीरीज के आखरी मुकाबले में पंड्या ने 4 विकेट चटकाए थे।

इस सीरीज में भारत के स्टार ओपनर शुभमन गिल हाई स्कोरर रहे थे। गिल ने 72 की औसत और 184.62 के स्ट्राइक रेट से सीरीज में 144 रन बनाए थे। सीरीज के तीसरे और निर्णायक मुकाबले में गिल ने 63 गेंदों में 200 के स्ट्राइक रेट के साथ नाबाद 126 रनों की रिकॉर्ड पारी खेली थी। अपनी इस पारी में गिल ने कुल 12 चौके और 7 छक्के लगाए थे।

Created On :   8 Feb 2023 12:02 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story