दक्षिण अफ्रीका में कोविड के लक्षण दिखे थे : लीच

Symptoms of Kovid were seen in South Africa: Leach
दक्षिण अफ्रीका में कोविड के लक्षण दिखे थे : लीच
दक्षिण अफ्रीका में कोविड के लक्षण दिखे थे : लीच

डिजिटल डेस्क, लंदन। इंग्लैंड के स्पिनर जैक लीच ने स्वीकार किया है कि दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान उनमें कोरोनावायरस जैसे लक्षण दिखे थे। लीच दिसंबर और जनवरी में दक्षिण अफ्रीका दौरे चार मैचों की टेस्ट सीरीज का हिस्सा थे। लेकिन तीसरे टेस्ट मैच से पहले ही उन्हें स्वदेश लौटना पड़ा था क्योंकि वह सेपसिस से जूझ रहे थे।

स्काई स्पोटर्स ने लीच के हवाले से कहा, दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान उनमें जो लक्षण दिखे थे वह कोविड-19 की तरह थे। अब हमें कभी पता नहीं चलेगा, अगर दक्षिण अफ्रीका में जो लक्षण दिखे थे वे अब दिखते तो मैं निश्चित तौर पर कह सकता था कि यह कोरोना वायरस है। लेकिन अब मैं स्वस्थ और फिट महसूस कर रहा हूं।

लीच आठ जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ आठ शुरू हो रही तीन मैचों टेस्ट की सीरीज के लिए इंग्लैंड की 30 सदस्यीय टीम का हिस्सा है। 29 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा कि वह 14 साल की उम्र से ही क्रोहन बीमारी से पीड़ित हैं और इसके लिए वह दवाई लेते हैं।

लीच ने कहा, जिस दवा पर मैं हूं वो मुझे थोड़ा ज्यादा जोखिम में डालती है, लेकिन सर्दियों में मैं जिन चीजों से गुजरा उससे साफ है कि मैं इन चीजों को अच्छी तरह से लड़ सकता हूं। लेकिन इस दवा से मुझे दूसरों के मुकाबले कम खतरा है। उन्होंने कहा, मेरा क्रोहन नियंत्रण में है, जो मेरे लिए बहुत अच्छा है। मैं भाग्यशाली हूं कि मेरी क्रोन की बीमारी अब ठीक है। अब मैं स्वस्थ और फिट महसूस कर रहा हूं।

 

Created On :   28 Jun 2020 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story