आईसीसी टी20 रैंकिंग में पहले नंबर पर बरकरार सूर्याकुमार यादव, विराट को नुकसान 

Suryakumar Yadav retains number one spot in ICC T20 rankings, loss to Virat
आईसीसी टी20 रैंकिंग में पहले नंबर पर बरकरार सूर्याकुमार यादव, विराट को नुकसान 
सूर्या की चमक बरकरार आईसीसी टी20 रैंकिंग में पहले नंबर पर बरकरार सूर्याकुमार यादव, विराट को नुकसान 
हाईलाइट
  • न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली थी शतकीय पारी

डिजिटल डेस्क, दुबई। मौजूदा समय में एक के बाद एक आक्रमक पारी खेलकर कर ऑस्ट्रेलिया के बाद अब न्यूजीलैंड के सेडोन मैदान पर  तूफान उठाने वाले सूर्याकुमार यादव आईसीसी ताजा आईसीसी टी20 रैंकिंग में पहले पायदान पर बने हुए है। ताजा रैंकिंग में उन्होंने करियर बेस्ट 890 रेटिंग पॉइंट्स हासिल किए है। इससे पिछले हफ्ते भी सूर्या पहले स्थान पर बने हुए थे। लेकिन उस दौरान उनके 859 रेटिंग पॉइंट्स थे। इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान 836 रेटिंग पॉइंट्स बने हुए है। गेंदबाजी में फिलहाल वानिंदु हसारंगा नंबर-1 पर है वहीं ऑलराउंडर्स की सूची में बांग्लादेश के कप्तान  शाकिब अल हसन ने बाजी मारी है। 

हैमिलटन के मैदान पर ली थी गेंदबाजों की खबर 

न्यूजीलैंड दौरे पर पहुंची भारतीय टीम ने 3 मैचों की टी20 सीरीज पर 1-0 पर कब्जा जमाया है। इस सीरीज का एकमात्र मैच हैमिलटन के सेडोन पार्क पर खेला  गया था, जहां सूर्यकुमार यादव ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की जमकर खबर ली और 51 गेंदों पर 7 छक्कों और 11 चौकों की मदद से 111 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भी सूर्या ने 6 मैचों में 3 अर्धशतकों की मदद से 239 रन बनाए थे। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाए। दो मुकाबलों में उनके बल्ले से 124 रन निकले हैं। 

कोहली को हुआ दो पायदानों का नुकसान 

फिलहाल, क्रिकेट से ब्रेक लेकर आराम कर रहे विराट कोहली को इस लिस्ट में दो स्थान का नुकसान हुआ है। किंग कोहली अब 650 रेटिंग पॉइंट्स के साथ 13वें नंबर पर हैं। उनके अलावा इस लिस्ट के टॉप-20 में केएल राहुल 582 अंकों के साथ 19वें स्थान पर हैं। 

वहीं, गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार 647 पॉइंट्स के साथ 11वें स्थान पर हैं, जबकि अर्शदीप सिंह 616 अंकों के साथ 21वें और रविचंद्रन अश्विन 606 अंकों के साथ 22वें नंबर पर हैं। युजवेंद्र चहल 535 पॉइंट्स के साथ 40वें स्थान पर हैं।

Created On :   23 Nov 2022 10:52 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story