इस मामले में कोहली से भी 'बड़े' खिलाड़ी बने रैना, IPL के 12 वें सीजन में बनाया ये रिकॉर्ड

इस मामले में कोहली से भी 'बड़े' खिलाड़ी बने रैना, IPL के 12 वें सीजन में बनाया ये रिकॉर्ड

डिजिटल डेस्क, चेन्नई। भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में 5000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। रैना ने IPL के 12वें सीजन के पहले मैच में शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की है। रैना को 5000 रन तक पहुंचने के लिए 15 रनों की दरकार थी। मैच में उन्होंने 21 गेंदों में 3 चौके की मदद से 19 रन बनाए। 

रैना ने IPL में अब तक 176 मैचों की 173 पारियों में 34.37 की औसत से 5004 रन बनाए हैं। जिसमें 31 अर्धशतक और एक शतक भी शामिल है। IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में RCB के कप्तान विराट कोहली दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 164 मैचों की 156 पारियों 4954 रन बनाए हैं। इसमें चार शतक और 34 अर्धशतक शामिल हैं। मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 173 मैचों की 168 पारियों में 4493 रन बनाए हैं जिसमें 32 अर्धशतक और एक शतक भी शामिल हैं। 

Created On :   24 March 2019 9:16 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story