एक-दूसरे के विजयरथ को रोककर जीत की हैट्रिक लगाना चाहेंगी सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस

आईपीएल 2023 एक-दूसरे के विजयरथ को रोककर जीत की हैट्रिक लगाना चाहेंगी सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस

डिजिटल डेस्क, हैदराबाद। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 25वां मुकाबला आज सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले में दोनों ही टीमें एक-दूसरे के विजयरथ को रोकने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी। दोनों टीमों के लिए आईपीएल के इस नए सीजन की शुरुआत बेहद खराब रही थी। लेकिन अब दोनों ही टीमों ने वापसी कर ली है और पिछले दो मैचों में जीत हासिल कर यहां पहुंची हैं।

दोनों टीमों का पांचवां मुकाबला

इस नए सीजन के शुरुआती दो मुकाबले हारने के बाद मुंबई और हैदराबाद दोनों ही टीमों ने धमाकेदार वापसी की और अगले दो-दो मैच जीतकर जीत के ट्रैक पर लौट आई हैं। जहां मुंबई की टीम ने बैंगलोर और चेन्नई से मिली करारी शिकस्त के बाद पहले दिल्ली और फिर कोलकाता को मात दी। वहीं दूसरी ओर हैदाराबाद ने भी अपने शुरुआती दो मुकाबलों में रॉयल्स और लखनऊ से हारने के बाद अगले दो मैचों में पंजाब किंग्स और कोलकाता पर बड़ी जीत दर्ज की। दोनों ही टीमें इस मुकाबले में एक-दूसरे के विजयरथ को रोकर जीत की हैट्रिक लगाना चाहेंगी। 

दोनों टीमों में कांटे की टक्कर

पांच बार की आईपीएल चैम्पियन मुंबई इंडियंस और एक बार की विजेता सनराइजर्स हैदराबाद की टीमों में कांटे की टक्कर देखने मिली है। दोनों टीमें अब तक 19 बार एक-दूसरे के आमने-सामने आई हैं। जिसमें से 10 बार मुंबई की टीम ने बाजी मारी है। जबकि हैदराबाद ने भी 9 मुकाबले जीते हैं। 

हाई-स्कोरिंग एनकाउंटर की उम्मीद

हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है। हालांकि यहां की पिच पर स्पिन गेंदबाजों के लिए काफी मदद रहती है, लेकिन सेट होने के बाद बल्लेबाज तेजी से रन जुटा सकते हैं। 

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

मुंबई इंडियंस- रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, नेहल वाधेरा, जेसन बेहरनडॉर्फ, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, और राइली मेरिडिथ।
इम्पैक्ट प्लेयर्स- अरशद खान, विष्णु विनोद, कुमार कार्तिकेय और रमनदीप सिंह।

सनराइजर्स हैदराबाद- एडन मार्करम (कप्तान), मयंक अग्रवाल, हैरी ब्रुक, राहुल त्रिपाठी, अभिषेक शर्मा, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), मार्को यान्सिन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, उमरान मलिक और थंगारसु नटराजन।
इम्पैक्ट प्लेयर- अब्दुल समद, विव्रांत शर्मा, ग्लेन फिलिप्स, मयंक डागर, वॉशिंगटन सुंदर।
 

Created On :   18 April 2023 3:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story