सुमित नागल करियर के दूसरे चैलेंजर टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे

Sumit Nagal enters finals of Bosnia Challenger tournament
सुमित नागल करियर के दूसरे चैलेंजर टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे
सुमित नागल करियर के दूसरे चैलेंजर टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे
हाईलाइट
  • फाइनल में सुमित का मुकाबला नीदरलैंड के टेलोन ग्रेकस्पूर से होगा
  • सुमित नागल ने बोस्निया चैलेंजर टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया
  • सुमित ने सेमीफाइनल में फिलिप होरांस्की को 7-6
  • 6-2 से हराया

डिजिटल डेस्क। भारत के युवा स्टार टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ने बोस्निया चैलेंजर टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। छठी सीड सुमित ने मेंस सिंगल्स के सेमीफाइनल मुकाबले में स्लोवाकिया के फिलिप होरांस्की को 7-6, 6-2 से मात देकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की है। सुमित और फिलिप के बीच यह मुकबाला 1 घंटे 44 मिनट तक चला। इस जीत के साथ ही सुमित ने दूसरी बार किसी चैलेंजर टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया है। 

अब टूर्नामेंट के फाइनल में सुमित का मुकाबला नीदरलैंड के टेलोन ग्रेकस्पूर से होगा। वहीं, टॉप सीड प्रजनेश गुणेश्वरन को शंघाई चैलेंजर के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा है। प्रजनेश को चौथी सीड जापान के यासुताका उचियामा ने सीधे सेटों में 7-6, 6-4 से मात देकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया। प्रजनेश 95 मिनट में यह मुकाबला हार गए।

Created On :   15 Sept 2019 10:47 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story