दूसरे चरण में स्टेडियम में दर्शकों को अनुमति मिलेगी
![Spectators will be allowed in the stadium in the second phase of IPL 2021 Spectators will be allowed in the stadium in the second phase of IPL 2021](https://d35y6w71vgvcg1.cloudfront.net/media/2021/09/794921_730X365.jpg)
- आईपीएल ने बयान जारी कर इसकी जानकारी दी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में स्टेडियम में दर्शकों को अनुमति दी जाएगी। आईपीएल ने बयान जारी कर इसकी जानकारी दी। आईपीएल ने बयान में कहा, वीवो आईपीएल 2021 की शुरुआत 19 सितम्बर से पांच बार के विजेता रहे मुंबई इंडियंस और तीन बार खिताब अपने नाम कर चुकी चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबले से होगी।
बयान में कहा, यह एक महत्वपूर्ण अवसर होगा क्योंकि स्टेडियम में दर्शक वापस आ रहे हैं। दर्शक टिकट को 16 सितम्बर से आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू आईपीएलटी20 डॉट कॉम पर या टिकट को प्लैटिनमलिस्ट डॉट नेट पर जा कर खरीद सकते हैं।
आईपीएल ने कहा, दुबई, शारजाह और अबु धाबी में मैच कराए जाएंगे जहां सीमित सीट होगी और कोविड प्रोटोकॉल तथा यूएई सरकार के दिशा निर्देशों का भी पालन किया जाएगा।
आईएएनएस
Created On :   15 Sept 2021 5:00 PM IST