साउथ अफ्रीका को लग सकता है बड़ा झटका, कप्तान के खेलने पर संशय बरकरार 

South Africa may face a big setback, doubts remain on the captains play
साउथ अफ्रीका को लग सकता है बड़ा झटका, कप्तान के खेलने पर संशय बरकरार 
भारत बनाम साउथ अफ्रीका साउथ अफ्रीका को लग सकता है बड़ा झटका, कप्तान के खेलने पर संशय बरकरार 
हाईलाइट
  • भारत ने सीरीज में की है जबरदस्त वापसी

डिजिटल डेस्क, बेंगलुरु। पांच मैचों की टी-20 सीरीज का फाइनल और दोनों टीमों के लिए अहम मुकाबला आज बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेला जाएगा। सीरीज का यह निर्णायक मैच होने वाला है क्योंकि पांच मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर है। लेकिन इस बीच साउथ अफ्रीका के खेमे से बुरी खबर आ रही है, जहां अभी भी टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा के खेलने पर संशय बना हुआ है। हालांकि, इस बारे में अभी तक अफ्रीकी टीम की तरफ से कोई अपडेट नहीं आया है। अब टॉस के समय ही इस बात का पता चल सकेगा। 

जानकारी के मुताबिक, तेंबा बावुमा की अनुपस्थिति में स्पिन गेंदबाज केशव महाराज अफ्रीकी टीम की कमान संभाल सकते हैं।  

भारत ने की है जबरदस्त वापसी 

पांच मैचों की सीरीज में 2-0 से पिछड़ने के बाद कप्तान ऋषभ पंत की अगुवाई में भारत ने अगले दो मुकाबले जीतकर बहुत जबरदस्त वापसी की है। पिछले मुकाबले में फिनिशर का रोल निभा रहे दिनेश कार्तिक ने अर्धशतकीय पारी खेलकर और गेंदबाजी में आवेश खान ने अफ्रीका के चार बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाकर भारत को जीत दिलाकर सीरीज में बनाए रखा था। 

आपको बता दे, शुरुआती दो मुकाबलों में अफ्रीका ने भारत को क्रमशः 7 और 4 विकेट से मात दी थी लेकिन इसके बाद भारत ने पलटवार करते हुए अफ्रीका को 48 और 82 रन से मात दी थी। 

दोनों टीमों की ऐसी हो सकती है प्लेइंग-11 

भारत: ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, आवेश खान.

साउथ अफ्रीका: टेम्बा बावुमा/रीजा हेंड्रिक्स, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), ड्वेन प्रिटोरियस, रस्सी वेन डर डुसेन, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, वायने पार्नेल, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज, एनरिक नोर्किया, लुंगी एनगिडी

Created On :   19 Jun 2022 5:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story