रवींद्र जडेजा की बल्लेबाजी से प्रभावित हुए सौरव गांगुली
डिजिटल डेस्क, कटक। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की प्रशंसा की है। जिन्होंने विंडीज के खिलाफ खेले गए वनडे सीरीज के आखिरी मैच में दबाव वाली स्थिति में एक छोर संभाले रखते हुए टीम को जीत दिलाई। जडेजा ने रविवार को खेले गए मैच में नाबाद 39 रन बनाए और भारत को 316 रनों का लक्ष्य हासिल करने में अहम योगदान निभाया। उन्होंने कप्तान विराट कोहली के साथ बेहतरीन साझेदारी की।
गांगुली ने ट्वीट करते हुए लिखा, भारतीय टीम के लिए एक और जीत.. बधाई हो.. दबाव वाले मैच में टीम का शानदार प्रदर्शन। जडेजा का बल्ले से सुधार बहुत अहम। सचिन तेंदुलकर ने भी भारत को जीत पर बधाई दी। उन्होंने कहा, भारत को वनडे सीरीज जीतने पर बधाई हो। पूरी टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। लगे रहो लड़कों।
कोहली ने इस मैच में 85 रनों की पारी खेली। उनके अलावा रोहित शर्मा ने 63 और लोकेश राहुल ने 77 रन बनाए। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 122 रनों की साझेदारी कर टीम की जीत की नींव रखी।
Created On :   23 Dec 2019 4:01 PM IST