रोमांचक मुकाबले भारत ने न्यूजीलैंड को 12 रन से दी मात, शुभमन गिल ने जड़ा दोहरा शतक, अंत तक लड़े माइकल ब्रेसवेल

Shubman Gill becomes 5th Indian to score double-century in ODIs, reaches milestone with hat-trick of sixes
रोमांचक मुकाबले भारत ने न्यूजीलैंड को 12 रन से दी मात, शुभमन गिल ने जड़ा दोहरा शतक, अंत तक लड़े माइकल ब्रेसवेल
 लाजवाब गिल रोमांचक मुकाबले भारत ने न्यूजीलैंड को 12 रन से दी मात, शुभमन गिल ने जड़ा दोहरा शतक, अंत तक लड़े माइकल ब्रेसवेल
हाईलाइट
  • गिल ने इस पारी में 9 छक्के और 19 चौके जड़े

डिजिटल डेस्क, हैदराबाद। शुभमन गिल के बाद हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम पर किसी बल्लेबाज माइकल ब्रेसवेल का तूफान देखने को मिला। एक समय पर मैच से बाहर हो चुकी अपनी टीम के लिए ब्रेसवेल अंत तक लड़े लेकिन अंतिम ओवर की तीसरी गेंद पर वह शार्दुल ठाकुर की गेंद पर LBW हो गए और फंसा हुआ मैच भारत ने 12 रन से अपने नाम कर लिया। ब्रेसवेल ने 78 गेंदों पर 10 छक्कों और 12 चौकों की मदद से 140 रन की नायाब पारी खेली। 

इससे पहले इस मुकाबले में शुभमन गिल ने एक आकर्षक पारी खेली थी, जहां उन्होंने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की जमकर खबर लेते हुए दोहरा शतक ठोक डाला। उनकी इसी पारी की मदद से न्यूजीलैंड के सामने 350 रन का लक्ष्य रखा। गिल ने 149 गेंदों पर 9 छक्कों और 19 चौकों की मदद से 208 रन बनाए। गिल ने 200 रन का माइलस्टोन तीन लगातार छक्के जड़कर पूरा किया। ऐसा करने वाले गिल पांचवे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। वन डे इतिहास में कीवियों के खिलाफ एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी अब गिल के नाम हो गया है। इससे पहले सचिन ने ब्लैककैप्ज के खिलाफ 1999 में 186 रन की नाबाद पारी खेली थी।

मैच की बात करें तो भारत की तरफ से मिले 350 रन के लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने बड़े टारगेट के दवाब में मात्र 131 रन तक ही 6 विकेट गंवा दिए थे लेकिन इसके बाद माइकल ब्रेसवेल और मिचेल सेंटनेर ने मोर्चा संभाला और सातवें विकेट के लिए 162 रन की शानदार साझेदारी निभाई। सेंटनेर ने 45 गेंदों पर एक छक्के और 7 चौकों की मदद से 57 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। सेंटनेर के आउट होने के बाद भी ब्रेसवेल ने एक छोर संभाले रखा और भारतीय गेंदबाजों पर आक्रमण जारी रखा लेकिन आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर ब्रेसवेल विकेट के सामने पाए गए और भारत ने यह मुकाबला 12 रन से अपने नाम कर लिया।  भारत के लिए सिराज ने 4, कुलदीप और शार्दुल ने दो-दो वहीं शमी ने एक विकेट चटकाया। 

इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत शानदार रही जहां कप्तान रोहित शर्मा और गिल की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 60 रन साझेदारी की। इसके बाद भारतीय टीम को विराट कोहली (8 रन) और ईशान किशन (5 रन) के रूप में जल्दी-जल्दी दो झटके लगे। लेकिन गिल ने एक तरफ से मोर्चा संभाले रखा एवं सूर्यकुमार यादव (31 रन) और हार्दिक पंड्या (28 रन) के साथ चौथे और पांचवे विकेट के लिए क्रमशः 74 और 43 रन की साझेदारी कर कीवियों के सामने बड़े टोटल की नींव रखी। पारी के 48वें ओवर में गिल ने दुनिया के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्युसन को तीन छक्के जड़कर अपना दोहरा शतक पूरा किया। 

भारत के लिए 200 रन बनाने वाले खिलाड़ी 

सचिन तेंदुलकर - 200*

वीरेंदर सहवाग - 219 

रोहित शर्मा - 209, 264 और 208*

ईशान किशन - 210 

शुभमन गिल - 208 रन  

 

Created On :   18 Jan 2023 5:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story