किस्मत के धनी निकले श्रेयस अय्यर, गेंद स्टंप पर लगी फिर भी नहीं हुए आउट 

Shreyas Iyer turned out to be lucky, the ball hit the stump but still he was not out
किस्मत के धनी निकले श्रेयस अय्यर, गेंद स्टंप पर लगी फिर भी नहीं हुए आउट 
भारत बनाम बांग्लादेश किस्मत के धनी निकले श्रेयस अय्यर, गेंद स्टंप पर लगी फिर भी नहीं हुए आउट 
हाईलाइट
  • पुजारा और श्रेयस ने भारतीय पारी को संभाला

डिजिटल डेस्क, चटगांव। भारत बनाम बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला आज चटगांव के मैदान पर शुरु हुआ। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और टीम ने मात्र 112 रन के स्कोर पर 4 विकेट गवां दिए थे लेकिन इसके बाद अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और श्रेयस अय्यर ने शतकीय साझेदारी करते हुए पारी को संभाला। हालांकि, इस बीच अय्यर को थोड़ा किस्मत का साथ भी मिला। 

दरअसल, भारत की पारी का 84वां ओवर नई गेंद से बांग्लादेश के तेज गेंदबाज एबादत हुसैन लेकर आए। उनकी एक गेंद श्रेयस अय्यर खेलने से चूक गए, सीधे स्टंप्स पर जा लगी। इस दौरान बेल्स उछलीं और लाइट भी जली, लेकिन इसके बावजूद श्रेयस आउट नहीं दिए गए। दरअसल, बेल उछलने होने के बाद वह स्टंप पर ही आकर वापस लौट गई। इस वाक्या के बाद सब दंग रह गए। वहीं, दूसरी तरफ श्रेयस अय्यर और चेतेश्वर पुजारा के चेहरे पर मुस्कान थी।

पुजारा और श्रेयस ने भारतीय पारी को संभाला 

खराब शुरुआत के बाद पुजारा और श्रेयस ने भारतीय टीम को संभाला और दोनों ने पांचवे विकेट के लिए 149 रन की साझेदारी की। हालांकि, बेहतरीन लय में दिख रहे पुजारा बीते तीन सालों जैसे एक बार फिर शतक से पहले ही पवेलियन लौट गए। पुजारा ने 203 गेंदों का सामना करते हुए 90 रन की पारी खेली वहीं श्रेयस अभी भी क्रीज पर बने हुए है और वह अपने शतक से मात्र 18 रन दूर हैं। पहले दिन की समाप्ति पर भारतीय टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 278 रन बना लिए हैं। इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 45 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 46 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। बांग्लादेश की ओर से पहले दिन स्पिन गेंदबाज तैजुल इस्लाम ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए। 

दोनों टीमों की प्लेइंग-11 

भारत- शुभमन गिल, केएल राहुल (c), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (wk), एक्सर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज। 

बांग्लादेश- जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शांतो, लिटन दास, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुशफिकुर रहीम, यासिर अली, नुरुल हसन (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, खालिद अहमद, एबादत हुसैन

Created On :   14 Dec 2022 6:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story