कैच छोड़ने पर बिफरा सीनियर खिलाड़ी, सामना होते ही जड़ा जोरदार थप्पड़
- तनवीर-कटिंग भी कर चुके है एक-दूसरे का आमना-सामना
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। क्रिकेट को जेंटलमैन गेम कहा जाता है क्योंकि इस खेल में हार-जीत इतना मैटर नहीं करती, मैटर करता है कि आप उसे किस स्पिरिट से खेल रहे हैं। हालांकि, मैदान पर प्रतिस्पर्धा के दौरान तापमान का थोड़ा बढ़ जाना चलता है, वो खेल का एक हिस्सा है लेकिन किसी खिलाड़ी के साथ हाथापाई करना, ये कतई ठीक नहीं है।
ऐसा है एक वाकया पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के दौरान देखना को मिला, जहां एक सीनियर खिलाड़ी हारिस रउफ ने अपने ही टीम के खिलाड़ी कामरान गुलाम को थप्पड़ जड़ दिया। गुलाम ने हारिस रउफ की गेंद पर पेशावर जाल्मी के सलामी बल्लेबाज हजरतुल्ला जजई का कैच छोड़ दिया था, जिससे रउफ गुस्सा हो गए थे।
उसी ओवर की आखिरी गेंद पर रउफ ने मोहम्मद हारिस को आउट किया। जब सभी खिलाड़ी जश्न मनाने आए तब रउफ ने अपना गुस्सा निकाला और कामरान को थप्पड़ लगा दिया। कामरान ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और मुस्कुराते हुए नजर आए। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लेकिन अभी तक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की तरफ से लेकर रउफ पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
Wreck-it-Rauf gets Haris! #HBLPSL7 l #LevelHai l #LQvPZ pic.twitter.com/wwczV5GliZ
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) February 21, 2022
हालांकि, कामरान गुलाम ने अपनी काबिलियत से इसका जवाब मैदान पर ही दे दिया था, जहां उन्होंने 17वें ओवर में पेशावर के कप्तान वहाब रियाज को रन आउट किया। विकेट लेने के बाद जब कामरान जश्न मना रहे थे तब रउफ ने उन्हें गले भी लगाया।
इससे पहले भी रउफ बिग बैश लीग के दौरान "गला काट" सेलिब्रेशन की वजह से विवादों में आ गए थे। रउफ विकेट लेने के बाद गला रेतने का एक्शन करते थे, जिसे लेकर कई लोगों ने आपत्ति जताई थी। BBL के ट्विटर हैंडल ने इसे असभ्य बताया था।
This stump cam footage is BRUTAL! #BBL09 pic.twitter.com/0LzeLrqYTa
— KFC Big Bash League (@BBL) January 2, 2020
तनवीर-कटिंग भी कर चुके है एक-दूसरे का आमना-सामना
पीएसएल में खेल को बदनाम करने का ये पहला मामला नहीं है ,इससे पहले पाकिस्तानी गेंदबाज सोहेल तनवीर और ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर बेन कटिंग भी एक-दूसरे के सामने आ चुके है। 4 साल के अंतराल में दोनों मैदान पर एक दूसरे को अभद्र इशारा (मिडिल फिंगर) करते हुए नजर आए।
The entire Sohail Tanvir vs Ben Cutting battle. From 2018 to 2022. pic.twitter.com/XuV18PyiZ3
— Haroon (@hazharoon) February 15, 2022
दरअसल सोहेल तनवीर ने 2018 में खेले गए कैरेबियन प्रीमियर लीग के दौरान ऐसा ही अभद्र इशारा बेन कटिंग को क्लीन बोल्ड करने के बाद किया था, जिसका जवाब कटिंग ने 2022 के PSL में तनवीर को दिया।
हरभजन को पड़ा था 3 करोड़ का एक थप्पड़
आईपीएल के पहले सीजन में भज्जी ने भी श्रीसंत को थप्पड़ रसीद कर दिया था, जिसके बाद भज्जी पर करवाई करते हुए BCCI ने उन्हें आईपीएल से बाहर कर दिया। इतना ही नहीं उन पर पांच अंतर्राष्ट्रीय मैचों का प्रतिबंध भी लगाया गया था। यह थप्पड़ हरभजन को बहुत महंगा पड़ा था क्योंकि आईपीएल से निकाले जाने के बाद उन्हें 3 करोड़ का नुकसान हुआ था।
Created On :   22 Feb 2022 10:45 AM GMT