सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर ने ठोका तिहरा शतक
- मुशीर ने सिर्फ 367 गेंदो पर 339 रन ठोक डाले
डिजिटल डेस्क, मुंबई। घरेलू क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन के बावजूद भारतीय टीम में जगह न मिलने कारण सुर्खियां बटोर रहे मुंबई के बल्लेबाज सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर ने भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। सीके नायडू ट्रॉफी में मुशीर खान ने तिहरा शतक जड़ बता दिया है कि वह भी आने वाले समय में सफेद जर्सी में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं।
बता दें कि, सीके नायडू ट्रॉफी में मुम्बई और हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। 17 साल के मुशीर ने हैदराबाद के गेंदबाजों की जमकर खबर ली, जहां उन्होंने सिर्फ 367 गेंदो पर 339 रन ठोक डाले। इस दौरान उनके बल्ले से 34 चौके और 9 छक्के निकले। मुशीर की इस पारी की मदद से मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 704 रन बनाए और 8 विकेट के नुकसान पर अपनी पारी घोषित कर दी। मुशीर के अलावा अथर्व विनोद ने दोहरा शतक जड़ा और 214 रनों की पारी खेली।
दोनों भाई मिलकर घरेलू क्रिकेट में मचा रहे तबाही
अभी तक सरफराज ही घरेलू क्रिकेट में विपक्षी गेंदबाजों की हालत खराब कर रहे थे लेकिन अब उनके भाई ने भी यह रास्ता पकड़ लिया है। सरफराज खान रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए रन बना रहे हैं, तो मुशीर सीके नायडू ट्रॉफी में रन बरसा रहे हैं। फिलहाल, सोशल मीडिया पर सरफराज के भारतीय टीम में सिलेक्शन को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रेंड चल रहा है।
सरफराज घरेलू क्रिकेट में लगभग 80 की औसत से 3500 से अधिक रन बना चुके हैं। मौजूदा सीजन में भी वह सिर्फ 6 मैच में अभी तक 500 से ज्यादा रन बना चुके हैं। पिछले तीन रणजी ट्रॉफी सीजन में सरफराज खान का बल्लेबाजी औसत 100 से ऊपर रहा है।
Created On :   23 Jan 2023 5:41 PM IST