बोले- अगर ऐसा दोबारा हुआ तो मैं पीछे नहीं हटूंगा

Saha warned the journalist, said, if this happens again then I will not back down
बोले- अगर ऐसा दोबारा हुआ तो मैं पीछे नहीं हटूंगा
साहा ने पत्रकार को दी चेतावनी बोले- अगर ऐसा दोबारा हुआ तो मैं पीछे नहीं हटूंगा
हाईलाइट
  • एक पत्रकार ने साहा को इंटरव्यू न देने के लिए धमकाया था

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत के बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने मंगलवार को कहा कि वह आहत हैं, लेकिन विकेटकीपर उस पत्रकार के नाम का खुलासा नहीं करेंगे, जिसने उन्हें पिछले हफ्ते धमकी भरे मैसेज किए थे।

सीनियर विकेटकीपर ने एक व्हाट्सएप चैट शेयर की थी, जिसमें एक पत्रकार ने साहा को इंटरव्यू न देने के लिए धमकाया था।

भारतीय टेस्ट टीम से बाहर किए जाने वाले साहा ने कहा कि इंसानियत के नाते फिलहाल पत्रकार के नाम का खुलासा नहीं करेंगे।

साहा ने लिखा, मैं आहत हूं। मैंने सोचा कि इस तरह के व्यवहार को बर्दाश्त नहीं करना चाहिए और मैं नहीं चाहता था कि कोई भी इस तरह की बदमाशी से गुजरे। मैंने फैसला किया कि मैं बाहर जाकर लोगों के सामने चैट का खुलासा करूंगा, लेकिन उसके नाम की घोषणा नहीं करूंगा।

उन्होंने आगे कहा, मेरा स्वभाव ऐसा नहीं है कि मैं किसी का करियर खत्म करने की हद तक किसी को नुकसान पहुंचाऊं। इसलिए इंसानियत के नाते उसके परिवार को देखते हुए मैं फिलहाल नाम उजागर नहीं कर रहा हूं, लेकिन अगर ऐसी कोई पुनरावृत्ति होती है, मैं पीछे नहीं हटूंगा।

उन्होंने आगे कहा, मैं उन सभी को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने समर्थन दिया है और मदद करने की इच्छा को बढ़ाया है। मेरा उन सबको आभार।

घटना के बाद वीरेंद्र सहवाग और हरभजन सिंह सहित क्रिकेट जगत साहा के समर्थन में उतर आया था।

इससे पहले दिन में भारतीय क्रिकेटर्स एसोसिएशन ने एक बयान जारी किया और संस्था ने पत्रकार द्वारा साहा को भेजे गए धमकी भरे मैसेजो की निंदा की।

इस बीच टीम इंडिया ने एक युवा विकेटकीपर बल्लेबाज को तैयार करने का फैसला किया है और इसी वजह से श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट टीम में साहा की अनदेखी की गई थी।

फिलहाल केएस भारत को श्रीलंका सीरीज के लिए बैकअप के तौर पर टेस्ट टीम में शामिल किया गया है।

(आईएएनएस)

Created On :   22 Feb 2022 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story