कोरोना संक्रमित हुए सचिन तेंदुलकर, ट्वीट कर दी जानकारी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर कोरोना संक्रमित हो गए हैं। सचिन ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, "मैं लगातार टेस्ट कराते आया हूं और कोरोना से बचने के लिए सभी कदम उठाए। हालांकि, हल्के लक्षण के बाद आज मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं। घर के अन्य सदस्यों की रिपोर्ट निगेटिव आई है" सचिन ने आगे लिखा कि "मैंने खुद को घर में क्वारनटीन कर लिया है।डॉक्टरों के निर्देशों का पालन कर रहा हूं। मैं उन सभी स्वास्थ्यकर्मियों का धन्यवाद करना चाहता हूं जिन्होंने मेरा साथ दिया।आप सभी लोग अपना ध्यान रखें"
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) March 27, 2021
तेंदुलकर ने खुद को घर में क्वारनटीन कर लिया है। इसके अलावा वो इस महामारी से संबंधित सभी जरूरी प्रोटोकॉल और डॉक्टर की सलाह पर अमल कर रहे हैं। कोरोना से सचिन तेंदुलकर का परिवार सुरक्षित है। सचिन के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पूरे परिवार का भी कोरोना टेस्ट कराया गया, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। सचिन कहा, मैं डॉक्टरों के निर्देशों का पालन कर रहा हूं। मैं उन सभी स्वास्थ्यकर्मियों का धन्यवाद करना चाहता हूं जिन्होंने मेरा साथ दिया। आप सभी लोग अपना ध्यान रखें।
Created On :   27 March 2021 10:32 AM IST