किंग कोहली के बाद चमके वैशाख विजय कुमार, बैंगलोर की टीम ने दिल्ली को थमाई लगातार पांचवी हार

Royal Challengers Bangalore vs Delhi Capitals किंग कोहली के बाद चमके वैशाख विजय कुमार, बैंगलोर की टीम ने दिल्ली को थमाई लगातार पांचवी हार

डिजिटल डेस्क, बैंगलोर। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आज शानदार शनिवार के पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें एक-दूसरे के आमने-सामने थी। बैंगलुरु के एम चिन्नास्वामी के मैदान पर खेले गए इस मुकाबले को बैंगलोर की टीम ने 23 रनों से जीतकर दिल्ली कैपिटल्स को उनकी लगातार पांचवीं हार थमाई। बैंगलोर की इस धमाकेदार जीत में पूर्व कप्तान विराट कोहली और युवा तेज गेंदबाज वैशाख विजय कुमार ने अहम भूमिका निभाई।

किंग कोहली ने जड़ी धमाकेदार फिफ्टी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बैंगलोर की टीम को विराट कोहली और फाफ डुप्लेसी की ओपनिंग जोड़ी ने एक बार फिर से शानदार शुरुआत दिलाई। कप्तान फाफ 16 गेंदों में 22 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए। लेकिन विराट कोहली ने अपने शानदार फॉर्म जारी रखते हुए सीजन का तीसरा अर्धशतक लगा दिया। शुरुआती दस ओवरों में महज एक विकेट गवांकर सौ रनों के करीब पहुंच चुकी आरसीबी की टीम बड़े टोटल की ओर अग्रसर थी। लेकिन दिल्ली के गेंदबाजों ने अगले चार ओवरों में 43 रनों के भीतर विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और दिनेश कार्तिक समेत आरसीबी के पांच बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर विपक्षी टीम की कमर तोड़ दी। छह विकेट गवां चुकी आरसीबी की टीम आखिरी ओवरों में तेजी से रन बनाने में असमर्थ रही। इम्पैक्ट प्लेयर के रुप में आए अनुज रावत और शाहबाज अहमद ने सातवें विकेट लिए 34 गेंदों में 42 रनों की बेहद धीमी साझेदारी निभाई। जिसकी वजह से आरसीबी की टीम निर्धारित 20 ओवरों में महज 174 रनों के टोटल तक ही पहुंच सकी। आरसीबी की ओर से विराट कोहली ने सर्वाधिक 50 रनों की पारी खेली। जबकि दिल्ली की ओर से कुलदीप यादव और मिचेल मार्श ने दो-दो विकेट हासिल किए। 

आरसीबी के गेंदबाजों ने दिखाया कमाल

गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने शुरुआती तीन ओवरों में ही महज 2 रनों पर अपने तीन बल्लेबाजों को गवां दिया। जिसके बाद कप्तान वॉर्नर और मनीष पांडे ने टीम की पारी संभालने की कोशिश की। लेकिन अपना डेब्यू मैच खेल रहे वैशाख विजय कुमार ने पावरप्ले के आखिरी ओवर में विपक्षी कप्तान और इनफॉर्म डेविड वॉर्नर को पवेलियन भेजकर दिल्ली के बल्लेबाजी लाइन-अप की कमर तोड़ दी। पावरप्ले के बाद भी दिल्ली की टीम ने लगातार अंतरात पर विकेट गंवाए। लेकिन अनुभवी बल्लेबाज मनीष पांडे ने एक छोर को संभाले रखा और महज 38 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली। लेकिन उनके आउट होते ही दिल्ली की सारी उम्मीदें समाप्त हो गई। अंत में दिल्ली की टीम 9 विकेट गवांकर 151 रन ही बना सकी और 23 रनों मुकाबला गवां दिया। बैंगलोर की ओर से अपना डेब्यू मैच खेल रहे वैशाख विजय कुमार ने महज 20 रन देकर तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा।

आरसीबी के गेंदबाजों ने दिखाया कमाल

पारी के 16वें ओवर में वैशाख विजय कुमार ने ललित यादव को आउट कर अपना तीसरा विकेट हासिल किया। 

पारी के 14वें ओवर में मनीष पांडे ने हसरंगा पर दबाव बनाते हुए दो चौके और एक छक्के की मदद से 16 रन बटोरकर अपना अर्धशतक पूरा किया, लेकिन ओवर की आखिरी गेंद पर हसरंगा ने वापसी करते हुए उन्हें पवेलियन भेजा।  

पारी के 13वें ओवर में वैशाख विजय कुमार ने अक्षर पटेल को आउट कर दिल्ली को छठा झटका दिया। 

पारी के 11वें ओवर में अक्षर पटेल ने वानिंदु हसरंगा को दो चौके लगाकर ओवर में कुल 13 रन बटोर लिए। 

पारी के नौवें ओवर में हर्षल पटेल ने युवा बल्लेबाज अभिषेक पोरेल को अपनी स्लोअर बॉल पर फंसाया और दिल्ली को पांचवां झटका दिया। 

पारी के आठवें ओवर में आए वानिंदु हसरंगा के पहले ओवर में मनीष पांडे ने एक चौका लगाकर ओवरमें कुल 8 रन बटोर लिए।

पारी के सातवें ओवर में मनीष पांडे ने एक चौके की मदद से ओवर में कुल 11 रन बटोर लिए। 

पावरप्ले के आखिरी ओवर में युवा तेज गेंदबाज वैशाख विजय कुमार ने चौका खाने के बाद दिल्ली को बड़ा झटका देते हुए कप्तान डेविड वॉर्नर को पवेलियन का रास्ता दिखाया। 

पावरप्ले के पांचवें ओवर में कप्तान वॉर्नर ने सिराज को तीन चौके लगाकर ओवर में कुल 13 रन बटोर लिए। 

पारी के चौथे ओवर में मनीष पांडे ने एक चौका लगाकर ओवर में कुल 8 रन बटोर लिए और दबाव को कम किया। 

पारी के तीसरे ओवर में मोहम्मद सिराज ने युवा बल्लेबाज यश धुल को आउट कर दिल्ली को तीसरा झटका दिया। 

पारी के दूसरे ओवर में वेन पार्नेल ने मिचेल मार्श को शून्य पर विराट कोहली के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा। 

पारी के पहले ही ओवर में दिल्ली कैपिटल्स को पहला झटका लग गया, खराब फॉर्म में चल रहे पृथ्वी शॉ को अनुज रावत ने डायरेक्ट हिट लगाकर पवेलियन का रास्ता दिखाया। 

दिल्ली के गेंदबाजों ने की धमाकेदार वापसी

पारी के आखिरी ओवर में भी नॉर्किया ने महज 8 रन दिए और आरसीबी को 174 रनों पर रोक लिया। 

पारी के 19वें ओवर में शाहबाज ने दो चौके लगाकर ओवर में कुल 12 रन बटोर लिए।

पारी के 17वें ओवर में शाहबाज अहमद ने एक चौका लगाया और ओवर में कुल 7 रन बनाए। 

पारी के 15वें ओवर में कुलदीप यावद ने पहले ग्लेन मैक्सवेल और फिर दिनेश कार्तिक को आउट कर आरसीबी के मीडिल ऑर्डर की कमर तोड़ दी। 

पारी के 14वें ओवर में अक्षर पटेल ने दो छक्के खाने के बाद वापसी की और हर्षल पटेल को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

पारी के 13वें ओवर में मिचेल मार्श ने एक छक्का खाने के बाद महिपाल लोमरोर को पवेलियन भेजकर आरसीबी को तीसरा झटका दिया। 

पारी के 11वें ओवर में शानदार पारी खेल रहे विराट कोहली ललित यादव की फुल टॉस गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौटे। लेकिन मैक्सवेल ने दो छक्के लगाकर ओवर में कुल 14 रन बटोर लिए। 

पारी के 10वें ओवर में विराट कोहली ने दो चौके लगाकर इस सीजन का तीसरा अर्धशतक पूरा किया। 

पारी के नौवें ओवर में विराट ने कुलदीप को एक चौका लगाकर ओवर में कुल 9 रन बटोर लिए। 

पारी के सातवें ओवर में विराट कोहली ने कुलदीप यादव को एक चौका लगाकर ओवर में कुल 7 रन बनाए।

पावरप्ले के आखिरी ओवर में ऑफ स्पिनर ललित यादव ने विराट कोहली और महिपाल लोमरोर दोनों को बांधकर रखा और महज 4 रन दिए।

पावरप्ले के चौथे ओवर में गेंदबाजी करने आए मिचेल मार्श ने दो चौके खाने के बाद वापसी की और विपक्षी कप्तान फाफ डुप्लेसी को पवेलियन भेजा। युवा अमन हकीम खान ने लपका शानदार कैच।

पावरप्ले में अपना दूसरा ओवर लेकर आए अक्षर पटेल ने एक छक्का खाने के बावजूद महज 7 रन दिए।

पारी का दूसरा ओवर धीमा खेलने के बाद तीसरे ओवर में फाफ ने दो चौके लगाकर ओवर में कुल 10 रन बटोर लिए।

पारी के पहले ही ओवर में विराट कोहली ने आक्रमक रवैया अपनाते हुए नॉर्किया के खिलाफ दो चौकों की मदद से कुल 11 रन बटोर लिए। 

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

दिल्ली कैपिटल्स- डेविड वार्नर (कप्तान), मिशेल मार्श, यश धुल, मनीष पांडे, अक्षर पटेल, अमन हकीम खान, ललित यादव, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्किया, मुस्तफिजुर रहमान।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- विराट कोहली, फाफ डु प्लेसी (कप्तान), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज़ अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, वेन पार्नेल, मोहम्मद सिराज, विजयकुमार वैशाक।

Created On :   15 April 2023 2:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story