रोहित ने कहा-हमेशा की तरह इस बार भी विश्व कप के लिए जाने वाली अंडर-19 टीम काफी मजबूत है

Rohit Sharma said - As always this time also the under-19 World Cup team is very strong
रोहित ने कहा-हमेशा की तरह इस बार भी विश्व कप के लिए जाने वाली अंडर-19 टीम काफी मजबूत है
रोहित ने कहा-हमेशा की तरह इस बार भी विश्व कप के लिए जाने वाली अंडर-19 टीम काफी मजबूत है

डिजिटल डेस्क, मुम्बई। भारत की सीनियर टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने माना है कि विश्व कप के लिए जाने वाली अंडर-19 टीम काफी मजबूत है और यह टीम दक्षिण अफ्रीका में अपने खिताब की रक्षा करने पूरा दमखम झोंक देगी। यू-19 विश्व कप के 13वें संस्करण का आयोजन 16 टीमों के बीच खेला जाना है।

इन टीमों को चार ग्रुप में विभाजित किया गया है। प्रियम गर्ग भारत की कप्तानी करेंगे। यह विश्व कप 17 जनवरी से नौ फरवरी के बीच खेला जाएगा। भारतीय टीम को ग्रुप-ए में जापान, न्यूजीलैंड और श्रीलंका के साथ रखा गया है। हर ग्रुप से दो टॉप टीमें सुपर लीग स्टेज के लिए क्वालीफाई करेंगी।

रोहित ने एक इवेंट के दौरान कहा, हमारी टीम हमेशा की तरह मजबूत दिख रही है। हम बीते संस्करण का खिताब जीते थे। मैं यह तो नहीं कह सकता कि इस साल भी हमारी टीम निश्चित तौर पर जीतेगी लेकिन इतना जरूर कह सकता हूं कि यह टीम काफी अच्छा खेलेगी। इन खिलाड़ियों के लिए यह बड़ा प्लेटफार्म है और ऐसे में सभी अच्छा करना चाहेंगे। मुझे उम्मीद है कि यह टीम कप घर लेकर आएगी।

भारत ने पिछले साल पृथ्वी शॉ की कप्तानी में यह खिताब जीता था। मौजूदा विजेता को अपना पहला मैच श्रीलंका के खिलाफ 19 जनवरी को खेलना है। इसके बाद 21 और 24 जनवरी को भारत का सामना जापान और न्यूजीलैंड से होगा। भारत ने अभी तक चार बार अंडर-19 विश्व कप का खिताब जीता है और वह इस विश्व कप में सबसे सफल टीम भी है।

Created On :   27 Dec 2019 10:58 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story