भारत-वेस्टइंडीज मैच से पहले पत्रकारों पर फूटा रोहित का गुस्सा, विराट के सवाल पर कहा सब शांत रहें
- विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में पूरी तरह से फ्लॉप रहे थे
डिजिटल डेस्क, कोलकाता। भारत बुधवार को कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर वेस्टइंडीज के साथ टी-20 सीरीज की शुरुआत करने जा रहा है। पहले मैच से पहले यहां टीम के नए कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस की।
विराट कोहली की फॉर्म पर सवाल पूछने पर रोहित भड़क गए और उनका बचाव करते हुए कहा, " ये सब बातें मीडिया से ही शुरू होती हैं। अगर कुछ समय के लिए मीडिया शांत रहेगी, तो सब सही हो जाएगा।"
रोहित ने मीडिया से आगे कहा कि अगर विराट को लेकर होने वाली चर्चा आप बंद कर देंगे तो सब सही हो जाएगा। विराट कोहली शानदार मूड में हैं, वह पिछले एक दशक से इंटरनेशनल क्रिकेट का हिस्सा हैं और इस तरह के प्रेशर, उतार-चढ़ाव वाले हालात का सामना करना उन्हें आता है। अगर आप कुछ वक्त के लिए शांत रहेंगे, तो सबकुछ सही रहेगा।
आपको बता दे पूर्व कप्तान विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में पूरी तरह से फ्लॉप रहे थे, जहां उनके बल्ले से तीन मैचों में 8, 18 और 0 रन निकले थे। हालांकि, साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में दो अर्धशतक जड़े थे।
A sneak peek into #TeamIndia"s fielding drill at the Eden Gardens. #INDvWI | @Paytm pic.twitter.com/wSFH4keVTx
— BCCI (@BCCI) February 15, 2022
रोहित शर्मा ने इससे पहले वनडे सीरीज के दौरान भी विराट कोहली का बचाव किया था। एक सवाल पर हंसते हुए रोहित शर्मा ने कहा था कि विराट कोहली को कॉन्फिडेंस की जरूरत है, क्या बात कर रहे हो आप?
बता दे कोहली पिछले करीब ढाई साल से 71वें अंतरराष्ट्रीय शतक के लिए तरस रहे हैं। विराट के बल्ले से आखिरी शतक नवंबर, 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ आया था।
Created On :   15 Feb 2022 3:29 PM IST