न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में रहाणे कर सकते हैं कप्तानी, कोहली को आराम

Rahane can take the captaincy in the first Test against New Zealand, Kohli rested
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में रहाणे कर सकते हैं कप्तानी, कोहली को आराम
भारत बनाम न्यूजीलैंड सीरीज न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में रहाणे कर सकते हैं कप्तानी, कोहली को आराम
हाईलाइट
  • टी-20 सीरीज में भारत की कमान संभालेंगे रोहित शर्मा
  • न्यूजीलैंड के खिलाफ बीसीसीआई खिलाड़ियों को देगा आराम
  • भारत दौरे पर तीन टी-20 और दो टेस्ट मैच खेलेगी कीवी टीम

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के खिलाफ 25 नवंबर से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए जल्द ही बीसीसीसाई टीम का ऐलान कर सकता है। भारतीय टीम के मौजूदा उपकप्तान अजिंक्य रहाणे पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं। जबकि विराट कोहली दूसरे मैच में वापसी कर सकते हैं। 

माना जा रहा है कि भारतीय टी-20 क्रिकेट टीम के नए कप्तान रोहित शर्मा को इस टेस्ट सीरीज में आराम दिया जा सकता है। अभी भी सिलेक्शन कमेटी की बैठक चल रही है, जल्द ही टीम का ऐलान संभव है। 

गौरतलब है कि टी-20 विश्व कप के तुरंत बाद न्यूजीलैंड की टीम 17 नवंबर से भारत का दौरा करेगी। यहां वह तीन टी-20 और दो टेस्ट मैच खेलेगी। 

न्यूजीलैंड दौरे का शेड्यूल- 

•    17 नवंबर- पहला टी-20 (जयपुर)
•    19 नवंबर- दूसरा टी-20 (रांची)
•    21 नवंबर- तीसरा टी-20 (कोलकाता)
•    पहला टेस्ट- 25-29 नवंबर (कानपुर)
•    दूसरा टेस्ट- 3-7 दिसंबर (मुंबई) 

टी-20 प्रारूप की कप्तानी छोड़ चुके विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। बीसीसीआई द्वारा कोहली को टी-20 सीरीज और पहले टेस्ट मैच में आराम दिया गया है । ऐसे में विराट कोहली दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया के साथ जुड़ सकते है।

वहीं, खबरों के मुताबिक नए टी-20 कप्तान को दो टेस्ट के दौरान आराम दिया जा सकता है। कई खिलाड़ी लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं, ऐसे में जो प्लेयर तीनों फॉर्मेट का हिस्सा हैं उन्हें बीसीसीआई द्वारा थोड़ा रेस्ट दिया जा रहा है। 


 

Created On :   11 Nov 2021 6:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story