Paytm 2023 तक भारतीय क्रिकेट टीम का मुख्य प्रायोजक रहेगा
- BCCI ने Paytm को 2023 तक भारतीय क्रिकेट टीम का मुख्य प्रायोजक बनाए रखने की घोषणा की
- Paytm ने 326.80 करोड़ रुपये की बोली लगाकर मुख्य प्रायोजक बनने का अधिकार हासिल किया
डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने वन-97 कम्यूनिकेशन्स प्राइवेट लिमिटेड की मालिकाना हक वाली पेटीएम (Paytm) को 2023 तक भारतीय क्रिकेट टीम का मुख्य प्रायोजक बनाए रखने की बुधवार को घोषणा की है। Paytm ने अगले चार साल के लिए 326.80 करोड़ रुपये की बोली लगाकर भारतीय क्रिकेट टीम का मुख्य प्रायोजक बनने का अधिकार हासिल किया है।
NEWS: @Paytm awarded title sponsorship rights for BCCI International and Domestic seasons 2019-23.
— BCCI (@BCCI) 21 August 2019
More details here - https://t.co/r6LDGtpUAC #TeamIndia pic.twitter.com/O3XHAD0F84
BCCI के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जौहरी ने इस करार को लेकर कहा, मुझे यह घोषणा करके खुशी हो रही है कि Paytm बीसीसीआई की घरेलू सीरीज का मुख्य प्रायोजक होगा। Paytm भारत की नयी पीढ़ी की कंपनियों में से एक है। हमें गर्व है कि Paytm भारतीय क्रिकेट के साथ अपनी प्रतिबद्धता जारी रख रहा है।
Paytm के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय शेखर वर्मा ने कहा, हम BCCI और भारतीय क्रिकेट टीम के साथ अपने लंबे जुड़ाव को जारी रखकर काफी रोमांचित हैं। भारतीय क्रिकेट के साथ हमारी प्रतिबद्धता हर सत्र के साथ मजबूत हो रही है।
Created On :   21 Aug 2019 5:05 PM IST