कोहली की गलती को पंत ने संभाला, पकड़ा शानदार कैच, देखें वीडियो 

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
भारत बनाम बांग्लादेश कोहली की गलती को पंत ने संभाला, पकड़ा शानदार कैच, देखें वीडियो 
हाईलाइट
  • पुजारा ने तीन साल से चले आ रहे शतक के सूखे को खत्म किया

डिजिटल डेस्क, चटगांव। चटगांव के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम पर खेले जा रहे दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच पर भारत ने मजबूत पकड़ बना ली है और वह जीत से मात्र 4 विकेट दूर है, जबकि उसके पास 90 ओवर यानी कि पूरा एक दिन बचा हुआ है। बता दें, भारत ने बांग्लादेश के सामने 513 रनों का लक्ष्य रखा है और मेजबान मैच में चौथे दिन (17 दिसंबर) का खेल खत्म होने तक 6 विकेट पर 272 रन बनाकर संघर्ष कर रही है। इस मैच में भारतीय टीम ने शुरु से अपना दबदबा बनाकर रखा है, जहां पुजारा ने वापस लय पकड़ते हुए नाबाद 102 रन की पारी खेलकर अपने तीन साल से चले आ रहे शतक के सूखे को खत्म किया वहीं शुभमन गिल ने भी 110 रन की आकर्षक पारी खेलकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। इसके अलावा गेंदबाजों ने भी जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश के 6 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है। 

भारत की बॉलिंग के दौरान एक ऐसा मोमेंट भी आया, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

कोहली की गलती, पंत ने की तुरंत भरपाई

दरअसल, चौथे दिन विराट कोहली से एक बड़ी गलती हो गई थी, लेकिन यह सेकंड्स से भी कम समय के लिए थी क्योंकि पंत के एफर्ट ने इसकी भरपाई तुरंत कर दी थी।  दरअसल, स्लिप में फील्डिंग कर रहे कोहली के पास एक कैच आया था, जिसे कोहली लपक नहीं सके और ये कैच छूट गया था। मगर तुरंत ही पंत ने डाइव लगाते हुए उस कैच को लपक लिया। 

यह वाकया मैच के 47वें ओवर की पहली बॉल पर हुआ। तेज गेंदबाज उमेश यादव की बाहर जाती हुई बॉल पर बाएं हाथ के बल्लेबाज नजमुल हुसैन बल्ला किनारा दे बैठे, जो सीधी स्लिप की तरफ जा पहुंची। पहली स्लिप में खड़े कोहली बॉल को कैच नहीं कर सके और बॉल उनके हाथ से निकलकर विकेटकीपर की ओर गई। उसी दौरान विकेटकीपर ऋषभ पंत ने डाइव लगाकर अपने बाएं हाथ से कैच लपक लिया। 

दरअसल, इस कैच की इसलिए भी तारीफ हो रही है क्योंकि ये कैच भारत को भारी पड़ सकता था। क्योंकि बांग्लादेश ने पहले विकेट के लिए 124 रनों की  पार्टनरशिप कर ली थी और नजमुल हुसैन आउट होने से पहले 67 रन पर खेल रहे थे। इस दौरान बांग्लादेश के लिए पहला टेस्ट मैच खेल रहे जाकिर हसन ने पहले ही मैच में शतक जड़ा और टीम के लिए 100 रन की पारी खेली। 

Created On :   17 Dec 2022 11:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story