Happy Mother's Day: क्रिकेटर्स ने ऐसे दी मदर्स डे पर बधाई, सचिन बोले- आपने मेरे लिए जो भी किया, उसके लिए शुक्रिया
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हर मां खास होती है, लेकिन इस मदर्स डे पर कुछ मांएं ज्यादा ही स्पेशल महसूस कर रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि उनके स्टार किड्स, जो अक्सर खेलों में देश का प्रतिनिधित्व करते हैं और बाहर रहते हैं इस बार वह उनके पास है। कोरोनावायरस के चलते किया गया लॉकडाउन परिवारों को एक साथ लाने का आदर्श तरीका नहीं हो सकता लेकिन फिर भी खिलाड़ियों को इस बात की खुशी है कि इस मदर्स डे पर वह अपनी मां के साथ है। इस बार उन्हें वीडियो कॉल पर यह नहीं दिखाना होगा कि उन्होंने मां के लिए क्या उपहार खरीदा है। भारतीय क्रिकेटर भी सोशल मीडिया के जरिये मदर्स डे की शुभकामनाएं दे रहे हैं। सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, सुरेश रैना, मयंक अग्रवाल जैसे कई क्रिकेटरों ने सोशल मीडिया परअपनी मां के साथ तस्वीर शेयर की और इमोशनल मैसेज भी लिखे हैं।
मयंक अग्रवाल
मयंक अग्रवाल अपनी मां के साथ बचपन की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- सबसे अच्छे समय पर हमारे साथ हंसने और सबसे बुरे समय में हमारे साथ रहने के लिए धन्यवाद। हम लोग आपके बिना क्या करेंगे? वह सब जो मैं हूं, या कभी होने की उम्मीद करता हूं, मैं इसे अपनी मां का एहसानमंद हूं।
अजिंक्य रहाणे
अजिंक्य रहाणे ने अपनी मां और पत्नी-बेटी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- मेरी जिंदगी की दो सबसे स्पेशल महिलाओं को मदर्स डे की मुबारकबाद।
सुरेश रैना
बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना ने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, 'आपके बिना शर्त प्यार और मेरे लिए आपके द्वारा किए गए सभी बलिदानों के लिए धन्यवाद देने के लिए कोई शब्द पर्याप्त नहीं हैं। लव यू हमेशा के लिए मम्मा! आपको मदर्स डे की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।'
हरभजन सिंह
हरभजन सिंह ने अपनी मां के साथ एक तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा- मां तू मेरा रब है।
वीवीएस लक्षमण
वीवीएस ने लिखा- जब आप अपनी मां की तरफ देखते हैं तो आप उस शुद्धतम प्रेम को देख रहे होते हैं, जिसे आप कभी भी जान पाएंगे। मेरी जिंदगी का सबसे मजबूत सहारा बनने के लिए शुक्रिया अम्मा।
विराट कोहली
विराट कोहली ने अपनी मां के साथ दो तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए विराट ने लिखा- हैप्पी मदर्स डे।
वीरेंद्र सहवाग
वीरेंद्र सहवाग ने अपनी मां के नाम एक वीडियो मैसेज शेयर किया है। इस वीडियो में वह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि घर के सारे काम करने के बाद आप मुझे स्कूल, अकेडमी छोड़ने जाती थी। जब मुझे क्रिकेट फीस के लिए 100 रुपये चाहिए थे तो पूरे घर से लड़कर आपने दिए थे। इस वीडियो को शेयर करते हुए सहवाग ने लिखा है- मां का प्यार वह प्यार है, जो आप तब भी पाते हैं अगर आप उसके हकदार हो या चाहे ना हों। मां जैसा कोई नहीं।
सचिन तेंदुलकर
मदर्स डे पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अपने बचपन की तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में सचिन अपनी मां की गोद में हैं। तस्वीर को शेयर करते हुए सचिन ने लिखा- आप मेरे लिए आई हैं, क्योंकि सबकुछ के अलावा आप हमेशा अद्भुत और अपूर्णीय हैं। आपने मेरे लिए जो भी किया, उसके लिए शुक्रिया।
Created On :   10 May 2020 12:19 PM IST