NZ vs IND 2nd test: टीम इंडिया की नई ट्रेनिंग ड्रिल 'टर्बो टच', BCCI ने ट्विटर पर शेयर किया वीडियो
- न्यूजीलैंड दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है
- पहले मैच में भारतीय टीम को 10 से हराया था
- भारत-न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच कल से क्राइस्टचर्च के हैगले ओवल मैदान पर खेला जाएगा
डिजिटल डेस्क। भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच कल से क्राइस्टचर्च के हैगले ओवल मैदान पर खेला जाएगा। मैच से पहले भारतीय टीम प्रैक्टिस सेशन में जमकर पसिना बहा रही है। शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकआउंट पर टीम इंडिया की नई ट्रेनिंग ड्रिल का एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए BCCI ने कैप्शन दिया है, टीम इंडिया की नई ट्रेनिंग ड्रिल - "टर्बो टच"।
Presenting #TeamIndia"s new training drill - "Turbo Touch" - by @RajalArora pic.twitter.com/s5APbTNJIB
— BCCI (@BCCI) February 28, 2020
टीम के ट्रेनर निक वेब ने खिलाड़ियों से टर्बो टच ड्रिल कराया। इसमें टीम के सभी खिलाड़ियों को दो टीम में बांटा गया और इसके बाद उन्होंने अभ्यास किया। दोनों टीमों को गोल करना था और निक इसके रेफरी थे। भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों ने जमकर इसका लुफ्त उठाया। बता दें कि, टेस्ट सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को 10 से हराया था। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी।
Created On :   28 Feb 2020 12:54 PM IST