NZ vs IND 2nd test: टीम इंडिया की नई ट्रेनिंग ड्रिल 'टर्बो टच', BCCI ने ट्विटर पर शेयर किया वीडियो

NZ vs IND 2nd test: BCCI post a video of team indias new training drill Turbo Touch on twitter
NZ vs IND 2nd test: टीम इंडिया की नई ट्रेनिंग ड्रिल 'टर्बो टच', BCCI ने ट्विटर पर शेयर किया वीडियो
NZ vs IND 2nd test: टीम इंडिया की नई ट्रेनिंग ड्रिल 'टर्बो टच', BCCI ने ट्विटर पर शेयर किया वीडियो
हाईलाइट
  • न्यूजीलैंड दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है
  • पहले मैच में भारतीय टीम को 10 से हराया था
  • भारत-न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच कल से क्राइस्टचर्च के हैगले ओवल मैदान पर खेला जाएगा

डिजिटल डेस्क। भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच कल से क्राइस्टचर्च के हैगले ओवल मैदान पर खेला जाएगा। मैच से पहले भारतीय टीम प्रैक्टिस सेशन में जमकर पसिना बहा रही है। शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकआउंट पर टीम इंडिया की नई ट्रेनिंग ड्रिल का एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए BCCI ने कैप्शन दिया है, टीम इंडिया की नई ट्रेनिंग ड्रिल - "टर्बो टच"।

टीम के ट्रेनर निक वेब ने खिलाड़ियों से टर्बो टच ड्रिल कराया। इसमें टीम के सभी खिलाड़ियों को दो टीम में बांटा गया और इसके बाद उन्होंने अभ्यास किया। दोनों टीमों को गोल करना था और निक इसके रेफरी थे। भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों ने जमकर इसका लुफ्त उठाया। बता दें कि, टेस्ट सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को 10 से हराया था। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी। 

Created On :   28 Feb 2020 12:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story