नियमों में बड़ा बदलाव, अब एक पारी में मिलेंगे 2 DRS, कोरोना अटैक होने पर मैच होगा पुनर्निर्धारित 

आईपीएल 2022 नियमों में बड़ा बदलाव, अब एक पारी में मिलेंगे 2 DRS, कोरोना अटैक होने पर मैच होगा पुनर्निर्धारित 
हाईलाइट
  • सुपर ओवर के नियम में भी बदलाव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल के आगामी सीजन में अब दो हफ्ते से भी कम का समय बचा है, 26 मार्च से दुनिया की सबसे मशहूर क्रिकेट लीग का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर खेला जाएगा। लेकिन इसके आगाज से पहले BCCI ने नियमों में कुछ बड़े बदलाव किए है। 

आइये जानते है कौन-से नियमों में किया गया है बदलाव-

कोरोना अटैक हुआ तो दोबारा होगा मैच 

कोरोना महामारी के बीच आयोजित हुए पिछले दो सीजन के दौरान बोर्ड को तरह-तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा था। इसलिए इस बार बोर्ड ने अहम बदलाव यह किया है कि अगर कोविड-19 के चलते कोई टीम प्लेइंग इलेवन मैदान पर नहीं उतार पाती है तो, उस मैच को दोबारा आयोजित किया जाएगा। अगर कोरोना संक्रमण के कारण मैच रीशेड्यूल नहीं हो पाता है, तो उसे टेक्निकल कमेटी के पास भेजा जाएगा। आईपीएल टेक्निकल कमेटी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी होगा। 

अब एक पारी में मिलेंगे 2 DRS 

DRS के नियम को लेकर भी बोर्ड ने बदलाव किया है। अब एक पारी में एक की जगह 2 DRS होंगे यानि मैच में कुल 4। इसके साथ ही बोर्ड ने MCC द्वारा लाए गए रिवाइज्ड नियमों को भी लागू करने का भी फैसला लिया है। 

MCC के नए नियम के अनुसार, अगर कोई भी बल्लेबाज कैच आउट होता है, तो नया बल्लेबाज ही स्ट्राइक लेगा बेशक उन्होंने एक-दूसरे को क्रॉस कर लिया हो। अगर कैच ओवर की आखिरी गेंद पर होता है, तो स्ट्राइक बदली जाएगी।

सुपर ओवर के नियम में भी बदलाव 

अगर प्लेऑफ/फाइनल में सुपर ओवर के जरिए विजेता का निर्णय नहीं हो पाता है तो लीग में उच्च स्थान पर रहने वाली टीम को विजेता घोषित किया जाएगा।  BCCI के एक अधिकारी के अनुसार, "यदि परिस्थितियां विजेता को निर्धारित करने के लिए उपलब्ध समय के भीतर सुपर ओवर या उसके बाद के सुपर ओवर की अनुमति नहीं देती है, तो रेगुलर सीजन के अंत में जो टीम लीग तालिका में उच्च स्थान पर रही होगी, वह प्ले-ऑफ मैच का विजेता माना जाएगा।"

महाराष्ट्र में होंगे लीग मुकाबले 

आईपीएल 2022 के सभी 70 लीग मैच पुणे और मुंबई में आयोजित किए जाएंगे। 55 मैच मुंबई और 15 पुणे में खेले जाएंगे। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम और डॉ. डीवाई पाटिल स्टेडियम में 20, जबकि ब्रेबोर्न स्टेडियम में 15 मैच खेले जाएंगे वहीं 15 मैच पुणे के MCA इंटरनेशनल स्टेडियम में आयोजित होंगे।

हालांकि, अभी प्ले-ऑफ का वेन्यू डिसाइड नहीं हुआ है। लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्ले-ऑफ मुकाबले अहमदाबाद में आयोजित किए जा सकते है। 
 

Created On :   15 March 2022 11:02 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story