IPL 12 FINAL : मुंबई रिकॉर्ड चौथी बार बना चैंपियन, रोमांचक मैच में चेन्नई को 1 विकेट से हराया

MI vs CSK ipl final live score live update live commentary
IPL 12 FINAL : मुंबई रिकॉर्ड चौथी बार बना चैंपियन, रोमांचक मैच में चेन्नई को 1 विकेट से हराया
IPL 12 FINAL : मुंबई रिकॉर्ड चौथी बार बना चैंपियन, रोमांचक मैच में चेन्नई को 1 विकेट से हराया

डिजिटल डेस्क, हैदराबाद। मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेले गए IPL-12 के फाइनल मैच में मुंबई टीम ने चेन्नई को हराकर रिकॉर्ड चौथी बार IPL ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 149 रन बनाए। मुंबई के लिए पोलार्ड ने सबसे ज्यादा 25 गेंदों पर 41 रन बनाए। 150 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही चेन्नई की टीम 20 ओवर में सात विकेट खोकर 148 रन ही बना सकी। चेन्नई के लिए शेन वाटसन ने सबसे ज्यादा 80 रन बनाए। यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम पर खेला गया। 

LIVE UPDATE : चेन्नई सुपरकिंग्स -

20 ओवर - 148/7
रन बनाए - 7  (1 रन, 1 रन, 2 रन, 1 रन, विकेट (वाटसन), 2 रन, विकेट (एसएन ठाकुर))   मलिंगा 4-0-49-1
एसएन ठाकुर- 2 (2)     जडेजा- 5 (5)

-----------------------------------------------

19 ओवर - 141/5
रन बनाए - 9  (1 W 2 0 2 4B)    (बुमराह 4-0-14-2)
जडेजा- 4 (4)    वॉटसन- 76 (56)

------------------------------------------------

18 ओवर - 132/4
रन बनाए - 20  (1 रन, 6 रन, 6 रन, 6 रन, डॉट, 1 रन)    (क्रुणाल पांड्या 3-0-39-1)
वॉटसन- 75 (55)     ड्वेन ब्रावो- 15 (14)

------------------------------------------------

17 ओवर - 112/4
रन बनाए - 4  (1 रन, 1 रन, डॉट, डॉट, 1 बाई, 1 रन)    (बुमराह 3-0-9-1)
ड्वेन ब्रावो- 14 (13)    वॉटसन- 56 (50)

-------------------------------------------------

16 ओवर - 108/4
रन बनाए - 20  (6 रन, 1 रन, 4 रन, 4 रन, 4 रन,1 रन)    (मलिंगा 3-0-42-0)
वॉटसन- 55 (46)    ड्वेन ब्रावो- 12 (11)

--------------------------------------------------

15 ओवर - 88/4
रन बनाए - 3  (0 0 0 2 0 1)    (मैक्लेनाघन 4-0-24-0)
ड्वेन ब्रावो- 5 (9)    वॉटसन- 42 (42)

--------------------------------------------------

14 ओवर - 85/4
रन बनाए - 3  (डॉट, 1 रन,1 रन, 1 रन, डॉट, डॉट)    (राहुल चाहर 4-0-14-1)
वाटसन- 42 (42)    ड्वेन ब्रावो- 2 (3)

--------------------------------------------------

13 ओवर - 82/4
रन बनाए - 3  (1 रन, डॉट, वाइड, डॉट, 1 रन, विकेट (धोनी), डॉट, डॉट)    (हार्दिक पंड्या 1-0-3-0)
वाटसन- 41 (39)   ड्वेन ब्रावो- 0 (0)

--------------------------------------------------

12 ओवर - 79/3
रन बनाए - 6  (1 0 0 0 1 4)    (राहुल चाहर 3-0-11-1)
वॉटसन- 40 (34)   धोनी- 1 (7)

--------------------------------------------------

11 ओवर - 73/3
रन बनाए - 1 (डॉट, 1 रन, विकेट (रायडू), डॉट, डॉट, डॉट)    (बुमराह 2-0-6-1)
धोनी- 0 (3)    वॉटसन- 35 (32)

---------------------------------------------------

10 ओवर - 72/2
रन बनाए - 2  (डॉट, विकेट (रैना), 1 रन, 1 रन, डॉट, डॉट)     (राहुल चाहर 2-0-5-1)
रायडू- 1 (3)   वॉटसन- 34 (30)

---------------------------------------------------

9 ओवर - 70/1 
रन बनाए - 10  (1 रन, 4 रन, वाइड, 2 रन, 2 रन, डॉट, डॉट)    (मैक्लेनाघन 3-0-21-0)
वॉटसन- 33 (29)   रैना- 8 (12)

----------------------------------------------------

8 ओवर - 60/1
रन बनाए - 3  (1 रन, डॉट, 1 रन, डॉट, डॉट, 1 रन)    (राहुल चाहर 1-0-3-0)
रैना- 7 (11)   वॉटसन- 25 (24)

----------------------------------------------------

7 ओवर - 57/1 
रन बनाए - 4 (1 रन, 1 रन, वाइड, डॉट, 1 रन, डॉट, डॉट)    (मैक्लेनाघन 2-0-11-0)
वॉटसन- 24 (22)    रैना- 5 (7)

----------------------------------------------------

6 ओवर - 53/1
रन बनाए - 15  (डॉट, 4 रन, डॉट, 6 रन, वाइड, 4 रन, डॉट)    (मलिंगा 2-0-22-0)
वॉटसन- 23 (19)    रैना- 3 (4)

-----------------------------------------------------

*5 ओवर - 38/1
रन बनाए - 5  (1 रन, डॉट, 1 रन, 1 रन, 2 रन, डॉट)    (बुमराह 1-0-5-0)
रैना- 3 (4)    वॉटसन- 9 (13)

-----------------------------------------------------

*4 ओवर - 33/1
रन बनाए - 14  (डॉट, 4 रन, 6 रन, 4 रन, डॉट, विकेट-डु प्लेसिस)   (क्रुनाल पंड्या 2-0-19-1)
डु प्लेसिस- 26 (13)    वॉटसन- 7 (11)

-----------------------------------------------------

*3 ओवर - 19/0
रन बनाए - 7  (1 रन, डॉट, डॉट, डॉट, 1 रन, 5 रन)    (मलिंगा 1-0-7-0)
डु प्लेसिस- 12 (7)    वॉटसन- 7 (11)

------------------------------------------------------

*2 ओवर - 12/0
रन बनाए - 5  (1 रन, डॉट, डॉट, 4 रन, डॉट, डॉट)   (क्रुनाल पांड्या 1-0-5-0)
वाटसन- 6 (7)   डु प्लेसिस- 6 (5)

-------------------------------------------------------

*1 ओवर - 7/0
रन बनाए - 7  (डॉट, डॉट, 4 रन, 1 रन, डॉट, 2 रन)    मैक्लेनाघन (1-0-7-0)
वाटसन- 2 (2)    डु प्लेसिस- 5 (4)

 

****************************************************************************************************************

मुंबई इंडियंस -

*20 ओवर - 149/8
रन बनाए - 9 (डॉट, डॉट, डॉट, 1 रन, विकेट (मैक्लेनघन), 4 रन, 4 रन)    (ड्वेन ब्रावो 3-0-24-0)
पोलार्ड- 41 (25)   बुमराह- 0 (0)

--------------------------------------------------------

*19 ओवर - 140/7
रन बनाए - 4 (4 रन, विकेट (हार्दिक), डॉट, विकेट (राहुल), डॉट, डॉट)    (दीपक चहर 4-1-26-3)
मैक्लेनघन- 0 (2)   पोलार्ड- 32 (19)

--------------------------------------------------------

*18 ओवर - 136/5
रन बनाए - 16 (1 रन, 1 रन, 6 रन, 1 रन, 6 रन, 1 रन)   (एसएन ठाकुर 4-0-37-2)
हार्दिक पांड्या- 12 (8)   पोलार्ड- 32 (19)

--------------------------------------------------------

*17 ओवर - 120/5
रन बनाए - 10 (1 रन, 1 रन, 1 रन, डॉट, 6 रन, 1 रन)   (ताहिर 3-0-23-2)
पोलार्ड- 24 (16)   हार्दिक पांड्या- 4 (5)

---------------------------------------------------------

*16 ओवर - 110/5
रन बनाए - 8 (1 रन, डॉट, 1 रन, 4 रन, 1 रन, 1 रन)   (जडेजा 2-0-12-0)
हार्दिक पांड्या- 2 (3) पोलार्ड- 16 (12)

----------------------------------------------------------

*15 ओवर - 102/5
रन बनाए - 8 (6 रन, डॉट, 1 रन, विकेट (इशान किशन), डॉट, 1 रन)    (ताहिर 2-0-13-2)
पोलार्ड- 10 (9)    हार्दिक पांड्या- 0 (0)

----------------------------------------------------------

*14 ओवर - 94/4
रन बनाए - 4 (डॉट, डॉट, 1 रन, 1 रन, 1 रन, 1 रन)    (जडेजा 1-0-4-0)
पोलार्ड- 2 (4)    इशान किशन- 23 (25)

----------------------------------------------------------

*13 ओवर - 90/4
रन बनाए - 5 (2 रन, 2 रन, विकेट (क्रुनाल), 1 रन, डॉट, डॉट)    (एसएन ठाकुर 3-0-21-2)
पोलार्ड- 0 (2)   इशान किशन- 21 (21)

-----------------------------------------------------------

*12 ओवर - 85/3
रन बनाए - 5 (2 रन, विकेट (सुर्यकुमार), डॉट, 2 रन, डॉट, 1 रन)    (ताहिर 1-0-5-1)
क्रुनाल पंड्या- 3 (4)    इशान किशन- 20 (20)

-----------------------------------------------------------

*11 ओवर - 80/2
रन बनाए : 10 (डॉट 1 रन, 4 रन, डॉट, 1 रन, 4 रन)   (हरभजन 4-0-27-0)
इशान किशन- 20 (20)   सूर्यकुमार यादव- 13 (15)

-----------------------------------------------------------

*10 ओवर - 70/2
रन बनाए : 12 (4 रन, वाइड 0, 1 रन, डॉट, 1 रन, 4 रन, 1 रन)  (ड्वेन ब्रावो 2-0-15-0)
इशान किशन- 15 (17)   सूर्यकुमार यादव-  8 (12)

----------------------------------------------------------

*9 ओवर - 58/2
रन बनाए : 5  (1 रन, वाइड, डॉट, 1 रन, 1 रन, डॉट, 1 रन)   (हरभजन  3-0-17-0)
इशान किशन- 5 (13)   सूर्यकुमार यादव- 7 (10)

----------------------------------------------------------

*8 ओवर - 53/2
रन बनाए :  3  (डॉट, 1 रन, 1 रन, 1 रन, डॉट, डॉट)   (ड्वेन ब्रावो 1-0-3-0)
सूर्यकुमार यादव- 5(8)     इशान किशन- 3(9)

----------------------------------------------------------

*7 ओवर - 50/2
रन बनाए : 5  (1 रन, 1 रन, 1 रन, 1 रन, डॉट, 1 रन)   (हरभजन  2-0-12-0)
सूर्यकुमार यादव- 3 (5)   इशान किशन- 2 (6)

---------------------------------------------------------

*6 ओवर - 45/2
रन बनाए : 0  (डॉट, विकेट (रोहित), डॉट, डॉट, डॉट, डॉट)   (दीपक चहर  3-1-22-1)
इशान किशन- 0 (4)   सूर्यकुमार यादव- 0 (1)

---------------------------------------------------------

*5 ओवर - 45/1
रन बनाए : 8  (1 रन, 1 रन, डॉट, 6 रन, विकेट (डी कॉक), डॉट)  (एसएन ठाकुर  2-0-16-1)
सूर्यकुमार यादव- 0 (1)  रोहित- 15 (12)

---------------------------------------------------------

*4 ओवर - 37/0
रन बनाए : 7 (1 रन, 1 रन, 1 रन, डॉट, डॉट, 4 रन)   (हरभजन 1-0-7-0)
रोहित- 14 (11)   डी कॉक- 22 (13)

--------------------------------------------------------

*3 ओवर - 30/0
रन बनाए : 20 (6 रन, वाइड, डॉट, 6 रन, डॉट, 6 रन, 1 रन)  (दीपक चहर 2-0-22-0)
डी कॉक- 20 (11)   रोहित- 9 (7)

-------------------------------------------------------

*2 ओवर - 10/0
रन बनाए : 8 (2 रन, डॉट, डॉट, डॉट, 6 रन, डॉट)  (एसएन ठाकुर 1-0-8-0)
रोहित- 9 (7)  डी कॉक- 1 (5)

-------------------------------------------------------

*1 ओवर -  2/0
रन बनाए : 2 (1 रन, 1 रन, डॉट, डॉट, डॉट, डॉट)    (दीपक चहर 1-0-2-0)
डी कॉक- 1 (5)   रोहित- 1 (1) 

 

मैच शुरू- मुंबई के लिए रोहित शर्मा और क्विंटन डिकॉक की जोड़ी मैदान पर

7:03 PM : मुंबई की टीम में एक बदलाव, चेन्नई ने नहीं किया कोई चेंज

7:01 PM : मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला

 

दोनों टीमें इस प्रकार हैं - 

मुंबई इंडियंस - क्विंटन डी कॉक, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, क्रुनाल पांड्या, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, राहुल चहर, मिशेल मैक्लेनघन, लासिथ मलिंगा, जसप्रीत बुमराह

चेन्नई सुपरकिंग्स -  शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसिस, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर, शार्दुल ठाकुर, दीपक चहर

टॉस जीतने वाली टीम का पलड़ा भारी
IPL के पिछले 11 फाइनल में से 8 बार टॉस जीतने वाली टीम चैंपियन बनी है। अब तक दोनों ही टीमें IPL फाइनल में तीन बार आमने-सामने आ चुकी हैं। जिसमें से मुंबई ने 2, जबकि चेन्नई ने एक मैच में जीत हासिल की है। दोनों टीमों ने IPL में सबसे ज्यादा 3-3 खिताब जीते हैं। ऐसे में जो टीम यह मैच जीतेगी, आंकड़ों के हिसाब से वह IPL की सबसे सफल टीम बन जाएगी। 

Created On :   12 May 2019 1:27 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story