लो-स्कोरिंग मुकाबले में पारा हुआ हाई, आईपीएल में एक बार फिर से भिड़े विराट और गंभीर, देखें वीडियो
- बैंगलोर ने लखनऊ को 18 रनों से हराकर सीजन के पहले राउंड में मिली हार का बदला लिया
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। लखनऊ के इकाना स्टेडियम पर मैच बेशक ही लो स्कोरिंग रहा लेकिन गरमा-गर्मी बहुत ही ज्यादा देखने को मिली। लखनऊ की पारी के दौरान विराट कोहली शुरू से ही अग्ग्रेसिव नजर आए, जो देखते ही देखते बड़े झगडे में तब्दील हो गया। मैच के अंत तक आते आते यह गहमगहमी विराट कोहली बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स हो गई।
— Arava Pavan Sri Sai (@Pavan_1102_) May 1, 2023
— Akshay Kumar (@AkshayK63721592) May 1, 2023
मैच पर जब आरसीबी ने पकड़ बना ली थी तब अफगानिस्तान के गेंदबाज नवीन उल हक और विराट कोहली के बीच कुछ कहासुनी हुई जो मैच के बाद तक भी जारी रही और इसमें लखनऊ के मेंटर बिना मतलब भी बीच में आ गए। जब मैच खत्म हो गया था तब कस्टोमरी हैंडशेक के दौरान लखनऊ के मेंटर गौतम गंभीर और नवीन की तरफ से अच्छा व्यवहार देखने को मिला, जहां उन दोनों ने कोहली का हाथ झटक दिया।
— mvrkguy (@mvrkguy) May 1, 2023
एक दशक पहले भी हुई थी दोनों की भिड़ंत
साल 2013 के आईपीएल सीजन में कोलकाता की कप्तानी कर रहे गौतम गंभीर और बैंगलोर की कमान संभाल रहे युवा विराट कोहली मैदान के बीचों-बीच आपस में भीड़ गए थे। करीब एक दशक पहले हुई इस भयानक लड़ाई की कोई बड़ी वजह नहीं थी। दरअसल, मुकाबले में विराट कोहली कोलकाता के गेंदबाजों की अच्छी-खासी धुलाई कर रहे थे। लेकिन इसी कोशिश में वह कुछ अच्छे शॉर्ट्स खेलकर कैच आउट हो गए। विराट के आउट होने के बाद कोलकाता की कप्तानी कर रहे गौतम गंभीर ने पवेलियन लौट रहे विराट को कुछ कहते हैं, जिसके जवाब में विराट भी उन्हें कुछ बोलते हैं। इसके बाद दोनों खिलाड़ी गुस्से में एक-दूसरे की ओर बढ़ने लगते हैं। जिसे देखकर कोलकाता की ओर से खेल रहे रजत भाटिया और अन्य खिलाड़ियों ने बीच-बचाव किया था।
लखनऊ के गेंदबाजों ने किया कमाल
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बैंगलोर की टीम को कप्तान फाफ डुप्लेसी और विराट कोहली ने सधी हुई शुरुआत दिलाई। गेंदबाजों के लिए अनुकूल इस पिच पर दोनों बल्लेबाजों ने 54 गेंदों में 62 रनों की साझेदारी निभाई। लेकिन इस अच्छी साझेदारी के बाद लखनऊ के स्पिनर्स के सामने बैंगलोर की पारी बिखर गई और एक के बाद एक टॉप पांच बल्लेबाज स्पिन की फिरकी में फंसकर पवेलियन लौट गए। इन पांच बल्लेबाजों में विराट कोहली, फाफ डुप्लेसी और ग्लेन मैक्सवेल का विकेट शामिल था। स्पिनर्स की फिरकी के बाद नवीन उल हक ने अपनी स्लोवर गेंदों का जादू दिखाते हुए अंतिम ओवरों में आरसीबी के बल्लेबाजों को तेजी से रन नहीं बनाने दिए और तीन बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। अंत में बैंगलोर की टीम नौ विकेट गवांकर निर्धारित 20 ओवरों में महज 126 रन ही बना सकी। आरसीबी की ओर से कप्तान फाफ ने 44 रन और विराट ने 31 रनों की पारी खेली। जबकि लखनऊ की ओर से नवीन ने तीन, बिश्नोई और अमित मिश्रा ने दो-दो बल्लेबाजों का शिकार किया।
बैंगलोर के गेंदबाजों ने बरपाया कहर
अपने होम ग्राउंड पर छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत बेहद ही निराशाजनक रही। पहले तो उनके कप्तान केएल राहुल चोट की वजह से बल्लेबाजी करने नहीं उतरे। जिसके बाद आरसीबी के गेंदबाजों ने कहर बरपाते हुए पावरप्ले के अंदर ही लखनऊ के चार बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया। पावरप्ले के बाद भी बैंगलोर के गेंदबाजों ने कहर बरपाना जारी रखते हुए निकोलस पूरन को आउट कर लखनऊ को पांचवां झटका दिया। जिसके बाद मार्कस स्टोइनिस और कृष्णाप्पा गौतम ने दबाव में कुछ अच्छे शॉर्ट्स खेलकर 27 रनों की अहम साझेदारी निभाई। लेकिन पहले स्टोइनिस और फिर गौतम एक के बाद एक आउट हो गए। जिसके बाद बैंगलोर के गेंदबाजों ने निचले क्रम के बल्लेबाजों को एक-एक रन के लिए तरसा दिया। अंत में लखनऊ की टीम 108 रनों पर ढेर हो गई। बैंगलोर की ओर से सभी गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए विकेट हासिल किए।
Created On :   2 May 2023 12:02 AM IST