ब्रायन लारा की इस ऐतिहासिक पारी की बदौलत हारते हुए मैच को 1 विकेट से जीता था वेस्टइंडीज  

March 30 down the years Lara one-man show, Laras 153 not out against Australia
ब्रायन लारा की इस ऐतिहासिक पारी की बदौलत हारते हुए मैच को 1 विकेट से जीता था वेस्टइंडीज  
ब्रायन लारा की इस ऐतिहासिक पारी की बदौलत हारते हुए मैच को 1 विकेट से जीता था वेस्टइंडीज  

डिजिटल डेस्क (भोपाल)। दुनिया के महान बल्लेबाजों में शामिल ब्रायन लारा (Brian Lara) ने 22 साल पहले आज ही के दिन (30 मार्च 1999) वेस्टइंडीज के लिए एक ऐतिहासिक पारी खेली थी।  दरअसल, ब्रिजटाउन में आस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 26 मार्च से 30 मार्च तक खेला गया था। यह मैच ब्रायन लारा की शानदार पारी के लिए आज भी याद किया जाता है। लारा ने 375, 277 या 213 रन तक की पारियां खेली हैं, लेकिन बारबाडोस में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 153 रन की पारी उनकी प्रतिभा में चार चांद लगाती है।

 
26 मार्च को आस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव वॉ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। आस्ट्रेलिया ने कप्तान स्टीव वॉ की 199  और रिकी पोंटिंग की 104 रन की शतकीय पारियों की बदौलत पहली पारी में 490 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। 
 
इसके बाद वेस्टइंडीज की टीम ने अपनी पहली पारी में  शेरविन कैम्पबेल  की 105 रन की शतकीय पारी की बदौलत 329 रन बनाए। आस्ट्रेलिया को 161 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल हो गई। आस्ट्रेलिया की टीम काफी मजबूत लग रही थी, लेकिन दूसरी पारी में आस्ट्रेलिया का कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं लगा सका और पूरी टीम महज 50 ओवर में 146 रन पर आलआउट हो गई।

इस तरह आस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 307 रन हो गई। वेस्टइंडीज की तरफ से कर्टनी वाल्श ने 39 रन देकर सर्वाधिक 5 विकेट लिए। इसके बाद वेस्टइंडीज की हार निश्चित नजर आने लगी थी, क्योंकि दूसरी पारी में 105 रन पर वेस्टइंडीज की आधी टीम पवैलियन लौट चुकी थी, लेकिन एक छोर पर ब्रायन लारा खड़े हुए थे। 

लारा ने पुछल्लें बल्लेबाजों के साथ छोटी-छोटी पार्टनरशिप की और स्कोर पहुंचा दिया 302 रन पर 9 विकेट। जीत के लिए वेस्टइंडीज को सिर्फ 6 रन चाहिए थे। ऐसे में गेंदबाज  कर्टनी वाल्श ने 5 गेंदे खेली और बिना रन बनाए वह नाबाद रहे। जैसे ही लारा को मौका मिला, उन्होंने चौका जड़ दिया और वेस्टइंडीज ने 311 रन बनाकर यह मैच 1 विकेट से जीत लिया। लारा को उनकी 153 रन की नाबाद पारी के लिए मैन ऑफ दा मैच चुना गया।  

Created On :   30 March 2021 12:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story