भारत ने इंग्लैंड को हराकर टी20 सीरीज में बराबरी की

Mandhanas half-century, India beat England to level in T20 series
भारत ने इंग्लैंड को हराकर टी20 सीरीज में बराबरी की
मंधाना का अर्धशतक भारत ने इंग्लैंड को हराकर टी20 सीरीज में बराबरी की
हाईलाइट
  • मंधाना का अर्धशतक
  • भारत ने इंग्लैंड को हराकर टी20 सीरीज में बराबरी की

डिजिटल डेस्क, डर्बी। पहले टी20 मैच में नौ विकेट की करारी हार के बाद भारत ने दूसरे मैच में शानदार वापसी करते हुए उपकप्तान स्मृति मंधाना (नाबाद 79) के बेहतरीन अर्धशतक से इंग्लैंड को मंगलवार को आठ विकेट से पराजित कर तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली। मंधाना ने 53 गेंदों में 13 चौकों की मदद से नाबाद 79 रन बनाये और भारत ने इंग्लैंड के 142/6 के स्कोर को 20 गेंद शेष रहते दो विकेट के नुकसान पर पार कर लिया। भारत ने 16.4 ओवर में दो विकेट पर 146 रन बनाये।

सीरीज का तीसरा और निर्णायक टी20 ब्रिस्टल में गुरूवार को खेला जाएगा जिसके बाद ध्यान 18 सितम्बर से होव में होने वाली वनडे सीरीज पर चला जाएगा। पहले टी20 में जिस अंदाज में इंग्लैंड ने भारत को रौंदा था, उसका करारा जवाब देते हुए भारत ने दूसरे मैच में उन्हें खदेड़ दिया। स्मृति ने अपने शानदार कौशल और शांत रवैये का परिचय देते हुए अंत तक खड़े रहकर भारत को जीत की मंजिल पर पहुंचाया।

शाम को टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और भारत ने गेंदबाजी और फील्डिंग में शानदार खेल दिखाते हुए उनकी शुरूआत खराब कर दी, लेकिन 54 रन पर पांच विकेट गंवाने के बाद भी 17 वर्षीय फ्ऱेया केंप(नाबाद 51) के आकर्षक अर्धशतक से इंग्लैंड ने छह विकेट पर 142 रन का अच्छा स्कोर खड़ा किया।

भारतीय ओपनरों ने पावरप्ले में ही बता दिया था कि मैच का परिणाम क्या रहने वाला है। लक्ष्य का पीछा करते हुए शैफाली वर्मा (20) और मंधाना ने भारत को 55 रन की ठोस शुरूआत दी। दयालन हेमलता के नौ रन बनाकर आउट हो जाने के बाद मंधाना ने कप्तान हरमनप्रीत कौर (नाबाद 29) के साथ तीसरे विकेट के लिए 69 रन की अविजित साझेदारी कर भारत को जीत की मंजिल पर पहुंचा दिया।

स्मृति मांधना को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। मंधाना ने मैच के बाद कहा, पिछले मैच के बाद हमें मजबूत वापसी और सीरीज को बराबरी पर लाने की जरूरत थी। मैं खुद को तेज शॉट नहीं खेलने और मैच को अंत तक ले जान पर जोर दे रही थी। मैंने अपनी लय वापस पायी। आप एक सलामी बल्लेबाज के रूप में जाते हैं और अपनी टीम को अच्छी शुरूआत देने की कोशिश करते हैं। मुझे योगदान देकर खुशी हो रही है।

सोर्सः आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   14 Sept 2022 12:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story