सैम करन के बाद सिकंदर रजा ने बिखेरे जलवे, रोमांचक मुकाबले में 2 विकटों से जीती पंजाब किंग्स
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में शानदार शनिवार का दूसरा मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम एक बार फिर से दर्शकों को आखिरी ओवर तक चलने वाला रोमांचक मुकाबला देखने मिला। जहां पंजाब किंग्स की टीम ने लखनऊ के विजयरथ को रोकते हुए रोमांचक मुकाबले में 2 विकटों से बाजी मारी। पंजाब किंग्स की इस शानदार जीत में कप्तान सैम करन और अनुभवी बल्लेबाज सिकंदर रजा ने अहम भूमिका निभाई।
कप्तान राहुल ने खेली कप्तानी पारी
टॉस हारकर अपने होम ग्राउंड पर बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की टीम को केएल राहुल और काइल मेयर्स की ओपनिंग जोड़ी ने ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने पावरप्ले ओवरों का फायदा उठाते हुए 49 रन जोड़ लिए। लेकिन काइल मेयर्स 29 रन बनाकर हरप्रीत ब्रार का शिकार बने। जिसके बाद कप्तान राहुल ने एक छोर को संभाले रखा और पहले क्रुणाल पांड्या फिर मार्कस स्टोइनिस के साथ क्रमश: 48 और 31 रनों की साझेदारी कर टीम की पारी संभाली। अंत में केएल राहुल की 56 गेंदों में 74 रनों की कप्तानी पारी के दम पर लखनऊ की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 159 रनों का टोटल हासिल किया। पंजाब की ओर से कप्तान सैम करन ने तीन और कगिसो रबाडा ने दो विकेट चटकाए।
सिकंदर रजा ने खेली अर्धशतकीय पारी
छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स शुरूआत बेहद खराब रही। लखनऊ के युवा तेज गेंदबाज युद्धवीर सिंह चरक ने अपने डेब्यू मुकाबले में एक के बाद एक पंजाब के दोनों ओपनिंग बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर विपक्षी टीम को दोहरा झटका दिया। जिसके बाद मैथ्यू शॉर्ट ने 22 गेंदों में 34 रन बनाकर टीम की पारी संभाली। लेकिन पावरप्ले की आखिरी गेंद पर गौतम ने उन्हें पवेलियन भेजकर पंजाब को तीसरा झटका दिया। जिसके बाद जिम्बाब्वे के अनुभवी खिलाड़ी सिकंदर रजा 41 गेंदों में 57 रनों की पारी खेलकर पंजाब को मुकाबले में बनाए रखा। रवि बिश्नोई और मार्क वुड ने आखिरी ओवरों में चार बल्लेबाजों को आउट कर मुकाबले को रोमांचक बना दिया। लेकिन युवा बल्लेबाज शाहरुख खान ने महज 10 गेंदों में 23 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई।
शाहरुख खान ने दिलाई रोमांचक जीत
पारी के आखिरी ओवर में पंजाब को जीत के लिए 7 रनों की जरुरत थी और स्ट्राइक पर शाहरुख खान थे। शुरुआती दो गेंदों में शाहरुख ने दो बार दो-दो रन लिए और तीसरी गेंद पर चौका लगाकर मुकाबले को खत्म कर दिया।
पारी के 19वें ओवर में मार्क वुड ने एक छक्का और एक चौका खाने के बाद वापसी की और हरप्रीत ब्रार को आउट कर मुकाबले को आखिरी ओवर तक लेकर गए।
पारी के 18वें ओवर में रवि बिश्नोई ने अपनी फिरकी का जादू दिखाते हुए महज तीन रन दिए और सिकंदर रजा को पवेलियन भेजकर मुकाबले को रोमांचक बना दिया।
पारी के 17वें ओवर में सिकंदर रजा ने एक चौका लगाकर ओवर में कुल 9 रन बटोर लिए।
पारी के 16वें ओवर में मार्क वुड की गेंद पर केएल राहुल ने एक कमाल का कैच पकड़कर जितेश शर्मा को पवेलियन भेजा। इससे पहले सिकंदर रजा ने अपना पहला आईपीएल अर्धशतक पूरा किया था।
पारी के 15वें ओवर में अपना पहला ओवर लेकर आए लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने विपक्षी कप्तान सैम करन को आउट कर पंजाब को पांचवां झटका दिया।
पारी के 13वें ओवर में सिकंदर रजा ने क्रुणाल पांड्या पर हल्ला बोलते हुए दो छक्के और एक चौके की मदद से कुल 17 रन बटोरकर पंजा की मुकाबले में वापसी कराई।
पारी के 12वें ओवर में सिकंदर ने एक छक्का लगाया लेकिन बावजूद इसके इस ओवर में महज 7 रन आए।
पारी के 11वें ओवर में क्रुणाल पांड्या ने हरप्रीत भाटिया को कैच कराकर पवेलियन भेजा और पंजाब को चौथा झटका दिया।
पारी के नौवें ओवर में हरप्रीत ने एक चौका लगाकर ओवर में कुल 8 रन बटोर लिए।
पावरप्ले के आखिरी ओवर में गौतम ने शॉर्ट को पवेलियन भेजकर पंजाब को तीसरा झटका दिया।
अपना दूसरा ओवर लेकर आए युद्धवीर ने पहली गेंद पर चौका खाने के बाद प्रभसिमरन सिंह को इनस्विंगर बॉल पर बोल्ड कर पंजाब को दूसरा झटका दिया।
पारी के दूसरे ओवर में मैथ्यू शॉर्ट ने आवेश खान पर दबाव बनाते हुए तीन चौके जड़ दिए और ओवर में कुल 12 रन बटोर लिए।
अपना डेब्यू मैच खेल रहे युद्धवीर सिंह चरक ने अथर्व तायडे का शून्य को पवेलियन भेजकर आईपीएल में पहली सफलता हासिल की।
केएल राहुल ने खेली कप्तानी पारी
पारी के आखिरी ओवर में कप्तान सैम करन दो गेंदों में दो विकेट हासिल कर लखनऊ के बड़े टोटल तक पहुंचने की उम्मीदों को खत्म कर दिया।
पारी के 18वें ओवर में मार्कस स्टोइनिस और 19वें ओवर में कप्तान राहुल अच्छी पारी खेलकर आउट हुए।
पारी के 16वें ओवर में स्टोइनिस ने दो छक्के लगाकर ओवर में कुल 15 रन बटोर लिए।
पारी के 15वें ओवर में कगिसो रबाडा ने वापसी करते हुए पहले क्रुणाल और फिर पिछले मैच के हीरो निकोलस पूरन को शून्य पर पवेलियन भेजा।
पारी के 14वें ओवर में केएल राहुल ने एक चौका लगाकर अपना पहला अर्धशतक पूरा किया।
पारी के 11वेें ओवर में क्रुणाल पांड्या ने दो चौके लगाकर ओवर में कुल 14 रन बटोर लिए।
पारी के दसवें ओवर में राहुल और क्रुणाल ने एक-एक चौका लगाकर ओवर में कुल 10 रन बटोर लिए।
पारी के नौवें ओवर में अपना पहला ओवर लेकर आए सिकंदर रजा ने हुड्डा को आउट कर लखनऊ को दूसरा झटका दिया।
पारी के आठवें ओवर में हरप्रीत ब्रार को उनकी सधी हुई गेदबाजी का फायदा मिला और काइल मेयर्स बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में पवेलियन लौट गए।
पावरप्ले के आखिरी ओवर में केएल राहुल ने एक चौका लगाया, लेकिन बावजूद इसके हरप्रीत ब्रार के इस ओवर में महज 7 रन आए।
पावरप्ले के पांचवें ओवर में भी मेयर्स ने एक छक्का लगाकर ओवर में कुल 9 रन बना दिए।
पारी के तीसरे और चौथे ओवर में मेयर्स ने एक छक्का और एक चौका लगाकर कुल 19 रन बटोर लिए।
पारी के दूसरे ओवर में केएल राहुल ने एक चौका लगाया लेकिन फिर भी उनके ओवर में महज 7 रन आए।
पारी के पहले ओवर में आए मैथ्यू शॉर्ट के खिलाफ मेयर्स ने एक छक्का लगाया लेकिन बावजूद इसके उनके ओवर में महज 7 रन आए।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
लखनऊ सुपर जायंट्स- केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, अवेश खान, युद्धवीर सिंह चरक, मार्क वुड, रवि बिश्नोई।
पंजाब किंग्स- अथर्व तायडे, मैथ्यू शॉर्ट, हरप्रीत सिंह भाटिया, सिकंदर रजा, सैम करन (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।
Created On :   15 April 2023 6:47 PM IST