Ind Vs Eng: कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में जगह ना मिलने से हर कोई हैरान, आखिरी टेस्ट में 99 रन खर्च कर 5 विकेट झटके थे
- कुलदीप को आस्ट्रेलिया दौरे पर एक भी टेस्ट मैच खेलने का मौका नहीं मिला
- कुलदीप को प्लेइंग इलेवन में जगह ना मिलने से खेलप्रेमी हैरान
- कुलदीप ने अपने आखिरी टेस्ट में 99 रन खर्च कर 5 विकेट झटके थे
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चेन्नई टेस्ट में लेफ्ट-आर्म स्पिनर कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में जगह ना देने के टीम मैनेजमेंट के फैसले ने खेलप्रेमियों सहित कई पूर्व क्रिकेटरों को हैरान कर दिया है। कुलदीप को आस्ट्रेलिया दौरे पर एक भी टेस्ट मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के साथ पहले टेस्ट की पूर्वसंध्या पर कहा था कि कुलदीप के पास यहां खेलने का मौका है।
चेन्नई की पिच को देखते हुए इंग्लैंड के खिलाफ तीन स्पिनर्स को अंतिम एकादश में रखे जाने की उम्मीद पहले से ही थी। अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, वाशिंगटन सुंदर को इस मैच में खेलने का मौका मिला। अक्षर पटेल के चोट की वजह से आखिरी मौके पर इस मुकाबले से बाहर होने के बाद हर कोई ये उम्मीद कर रहा था कि कुलदीप यादव को टीम में जगह मिलेगी। कुलदीप के पिछले रिकॉर्डस को देखते हुए भी ये मुश्किल नहीं लग रहा था, लेकिन सबको चौंकाते हुए शाहबाज नदीम को अंतिम एकादश में शामिल कर लिया गया, जो स्टैंडबाई प्लेयर के तौर पर टीम के साथ जुड़े थे।
भारत के गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने आस्ट्रेलिया से आने के बाद कहा था कि कुलदीप भारत में खेलेंगे। उन्होंने कहा था कि कुलदीप आस्ट्रेलिया में इसलिए नहीं खेले क्योंकि टीम प्रबंधन ने मैदान के हिसाब से खिलाड़ी चुनने की रणनीति अपनाई थी। वहीं भारतीय कप्तान कोहली ने कहा था, आप दो साल गिन सकते हैं लेकिन 2020 में हमने काफी समय तक कोई क्रिकेट नहीं खेला। तो यह इतना लंबा अंतराल नहीं है। न्यूजीलैंड की परिस्थितियां तीन स्पिनरों को खेलने के लिए अनुकूल नहीं थीं, ऐसा कुछ जिसे उन्होंने एक व्यक्ति के रूप में समझा। लेकिन अब जब घेरलू सीजन में वे हमारी योजनाओं में होंगे।
बता दें कि कुलदीप ने अपना आखिरी टेस्ट मैच जनवरी 2019 में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर सिडनी में खेला था और उस मैच में उन्होंने 31.5 ओवरों की गेंदबाजी करते हुए 99 रन खर्च कर 5 विकेट झटके थे। चेन्नई का एमए चिदंबरम मैदान स्पिनरों के लिए काफी मददगार रहा है और कुलदीप यादव गेंद को टर्न कराने में माहिर हैं, ऐसे में वह इंग्लैंड की टीम के लिए मुसीबत का सबब बन सकते थे। कुलदीप यादव ने 6 टेस्ट मैचों में 24.12 की औसत से 24 विकेट झटके हैं जबकि इस फॉर्मेट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6-119 है।
Created On :   6 Feb 2021 1:23 AM IST