KKR vs KXIP, IPL 2020: पंजाब ने कोलकाता को 8 विकेट से हराया, मनदीप और गेल ने जड़े अर्धशतक, पॉइंट टेबल में टॉप फोर में पहुंची
- कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के बीच मुकाबला
डिजिटल डेस्क, शारजाह। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन के 46वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 8 विकेट से हरा दिया।शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में किंग्स इलेवन के कप्तान लोकेश राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने पंजाब को 150 रन का टारगेट दिया। शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 57 रन की पारी खेली। यह आईपीएल में उनकी 7वीं फिफ्टी है। गिल के अलावा कोलकाता के कप्तान इयोन मॉर्गन ने 40 और लोकी फर्ग्यूसन ने नाबाद 24 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम ने मनदीप सिंह (66*) और क्रिस गेल (51) की शानदार पारियों की बदौलत इसे आसानी से हासिल कर लिया। पंजाब ने 18.5 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाए। पंजाब के लिए मोहम्मद शमी को 3, रवि बिश्नोई और क्रिस जॉर्डन को 2-2 विकेट मिले। ग्लेन मैक्सवेल और मुरुगन अश्विन को 1-1 विकेट मिला। कोलकाता के लिए वरुण चक्रवर्ती और लॉकी फर्ग्यूसन ने 1-1 विकेट चटकाया। सीजन में पंजाब की यह लगातार 5वीं जीत है। इसके साथ ही वह पॉइंट्स टेबल के टॉप-4 में पहुंच गई है।
किंग्स इलेवन पंजाब की पारी
150 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम के कप्तान लोकेश राहुल और मनदीप सिंह ने धीमी लेकिन सधी हुई शुरुआत की। दोनों ने पावर-प्ले में 36 रन जोड़े। वरुण चक्रवर्ती ने पारी के 8वें ओवर में राहुल को आउट किया। उन्होंने 25 बॉल पर 28 रन बनाए। दोनों के बीच 47 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप हुई। इसके बाद मनदीप ने क्रिस गेल के साथ अपनी पारी को आगे बढ़ाया और अपना अर्धशतक पूरा किया। गेल ने भी तेजी से रन बटोरते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया और टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया। गेल 51 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, मनदीप 66 रन बनाकर नॉटआउट रहे। गेल की IPL में 30वीं और मनदीप सिंह की 6वीं फिफ्टी थी। गेल ने 5 और मनदीप ने अपनी पारी में 2 छक्के लगाए।
कोलकाता की पारी:
कोलकाता की शुरुआत बहुत ही खराब रही। पिछले मैच के हीरो नीतीश राणा खाता भी नहीं खोल सके और पहले ओवर की दूसरी बॉल पर आउट हुए। ग्लेन मैक्सवेल ने उनका विकेट लिया। अगले ही ओवर में राहुल त्रिपाठी (7) को मोहम्मद शमी ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसी ओवर में दिनेश कार्तिक (0) को भी शमी ने आउट किया। तीन विकेट जल्दी गिर जाने के बाद शुभमन गिल ने कप्तान इयोन मॉर्गन के साथ मिलकर पारी को संभाला। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 81 रन की पार्टनरशिप हुई। इस साझेदारी को रवि बिश्नोई ने तोड़ा। बिश्नोई ने मॉर्गन (40) को मुरुगन अश्विन के हाथों कैच कराया।
प्लेइंग इलेवन
पंजाब के ओपनर बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और कोलकाता के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल पूरी तरह फिट नहीं हैं। ऐसे में दोनों टीमों ने अपने पिछले मैच के विनिंग कॉम्बिनेशन में कोई बदलाव नहीं किया था।
कोलकाता नाइट राइडर्स: शुभमन गिल, नीतीश राणा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (w), इयोन मोर्गन (c), सुनील नरेन, पैट कमिंस, लॉकी फर्ग्यूसन, कमलेश नागरकोटी, प्रिसिध कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती
किंग्स इलेवन पंजाब: केएल राहुल (w/c), मनदीप सिंह, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, दीपक हुड्डा, क्रिस जॉर्डन, मुरुगन अश्विन, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह
Created On :   26 Oct 2020 6:58 PM IST