लॉर्ड शार्दुल ठाकुर की आतिशी फिफ्टी, चक्रवर्ती और सुयश की मिस्ट्री, नाइट राइडर्स ने थमाई आरसीबी को करारी हार
डिजिटल डेस्क, कोलकाता। आईपीएल 2023 के नौवें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें आमने-सामने हैं। चार साल पर अपने होम ग्राउंड ईडन गार्डन पर उतरने वाली केकेआर की टीम ने सीजन की पहली जीत दर्ज करते हुए आरसीबी को 81 रनों की करारी हार थमाई। कोलकाता के लिए इस मुकाबले में शार्दुल ठाकुर और वरुण चक्रवर्ती ने अहम भूमिका निभाई। जहां शार्दुल ठाकुर ने 68 रनों की आतिशी पारी खेली, जबकि वरुण चक्रवर्ती ने अपनी फिरकी का जादू दिखाते हुए चार विकेट चटकाए।
गुरबाज और शार्दुल ने खेली आतिशी पारियां
पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। टीम ने पावरप्ले में पचास के करीब स्कोर जरुर बनाया लेकिन अपने कप्तान समेत कुल तीन विकेट भी गवां दिए। लेकिन धाकड़ ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज ने 57 रनों की पारी खेल टीम को संभाला। जिसके बाद सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे शार्दुल ठाकुर ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी दिखाते हुए महज 29 गेंदों में 68 रनों की पारी खेलकर टीम को 200 रनों के पार पहुंचाया। इस दौरान रिंकू सिंह ने भी 46 रनों की अहम पारी खेली। कोलकाता की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट गवांकर 204 रनों का विशाल टोटल हासिल किया। बैंगलोर की ओर से कर्ण शर्मा ने सर्वाधिक दो विकेट चटकाए।
मिस्ट्री स्पिनर्स की मिस्ट्री में फंसी आरसीबी की टीम
बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंगलोर को विराट और फाफ की ओपनिंग जोड़ी ने तूफानी शुरुआत दिलाई और महज 4 ओवरों में 42 रन जोड़ लिए। लेकिन इसके बाद मिस्ट्री स्पिनर्स सुनील नारायण और वरुण चक्रवर्ती ने एक-एक कर आरसीबी के पांच बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर विपक्षी टीम की कमर तोड़ दी। जिसके बाद इम्पैक्ट प्लेयर के रुप में कोलकाता की टीम में शामिल हुए युवा लेग स्पिनर सुयश शर्मा ने भी अपनी फिरकी का जादू दिखाते हुए तीन बल्लेबाजों को आउट कर आरसीबी को मुकाबले से पूरी तरह बाहर कर दिया। अंत में आरसीबी की टीम 17.4 ओवरों में महज 123 रनों पर ढेर हो गई। आरसीबी की ओर से कप्तान फाफ ने सर्वाधिक 23 रनों की पारी खेली। जबकि केकेआर की ओर से मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने सर्वाधिक चार विकेट चटकाए।
चक्रवर्ती और सुयश की फिरकी में फंसी आरसीबी
इम्पैक्ट प्लेयर सुयश शर्मा ने मुकाबले में अपना इम्पैक्ट छोड़ते हुए एक के बाद एक तीन बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया और मुकाबले को केकेआर के पक्ष में ला दिया।
अपना तीसरा ओवर करने आए सुनील नारायण ने शहबाज अहमद को पवेलियन भेजकर आरसीबी को पांचवां झटका दिया।
पारी के 8वें ओवर में अपना दूसरा ओवर करने आए वरुण चक्रवर्ती ने पहले मैक्सवेल और हर्षल पटेल को पवेलियन भेजकर आरसीबी की कमर तोड़ दी।
पावरप्ले के आखिरी ओवर में वरुण चक्रवर्ती ने आरसीबी को एक और बड़ा झटका दिया और कप्तान फाफ को पवेलियन भेजा।
पावरप्ले का पांचवां ओवर लेकर आए सुनील नारायण ने आरसीबी को बड़ा झटका देते हुए विराट कोहली को पवेलियन भेजा।
पारी के चौथे ओवर में अपना दूसरा ओवर करने आए टिम साउदी पर विराट और फाफ ने हल्ला बोलते हुए दो चौके और दो छक्कों की मदद से कुल 23 रन बटोर लिए।
पारी के दूसरे और तीसरे ओवर में साउदी और उमेश ने किफायती गेंदबाजी करते हुए महज 9 रन खर्च किए।
पारी के पहले ओवर में पहली और आखिरी गेंद पर विराट कोहली ने चौका जड़कर ओवर में में कुल 10 रन बटोर लिए।
शार्दुल ठाकुर ने कराई केकेआर की वापसी
पारी के 19वें ओवर में रिंकू सिंह ने हर्षल पटेल के ओवर में दो छक्का और एक चौका लगाते हुए कुल 17 रन बटोर लिए। हालांकि आखिरी गेंद पर वो एक और शॉट खेलने की कोशिश में कैच आउट हो गए।
पारी के 18वें ओवर में रिंकू सिंह ने शानदार छक्का और शार्दुल ठाकुर ने एक चौका लगाते हुए ओवर में कुल 15 रन बटोर लिए।
पारी के 17वें ओवर में शार्दुल ठाकुर ने हर्षल पटेल को टो चौके लगाकर आईपीएल में अपना पहला अर्धशतक पूरा किया।
पारी के 16वें ओवर में अपना आखिरी ओवर लेकर आए डेविड विली ने रनों पर लगाम लगाते हुए केवल 7 रन खर्च किए।
एक ही ओवर में दो विकेट गंवाने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे शार्दुल ठाकुर ने ताबड़तोड़ अंदाज से बल्लेबाजी करते हुए अगले तीन ओवरों में 51 रन जोड़ लिए।
पारी के 12वें ओवर में कर्ण शर्मा ने एक के बाद एक गुरबाज और फिर रसल को पवेलियन भेज केकेआर को दोहरा झटका दिया।
पारी के 10वें ओवर में गुरबाज ने कर्ण शर्मा को शानदार छक्का लगाकर आईपीएल में अपना पहला अर्धशतक ठोक दिया और आईपीएल में पचास लगाने वाले पहले अफगानिस्तानी खिलाड़ी बन गए।
पारी के 9वें ओवर में गुरबाज ने ब्रेसवेल पर दबाव बनाते हुए एक चौका और एक छक्का लगाया और ओवर में कुल 14 रन बटोर लिए।
पावरप्ले के बाद पहले ही ओवर में केकेआर के कप्तान नितीश राणा माइकल ब्रेसवेल के खिलाफ रिवर्स शॉर्ट खेलने की कोशिश में कैच आउट हो गए।
पावरप्ले के आखिरी ओवर में भी डेविड विली ने किफायती गेंदबाजी करते हुए महज 6 रन खर्च किए।
टीम को दो झटके लगने के बाद भी गुरबाज ने पावरप्ले का फायदा उठाना नहीं छोड़ा और अगले ही ओवर में आकाश दीप के खिलाफ कुल 15 रन बटोर लिए।
अपना दूसरा ओवर करने आए डेविड विली ने वेंकटेश अय्यर और मंदीप सिंह को बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। विली ने बिना कोई रन दिए इस ओवर में केकेआर को दोहरा झटका दिया।
पारी का दूसरा ओवर करने आए सिराज के खिलाफ गुरबाज ने हल्ला बोलते हुए ओवर में कुल 14 रन बटोर लिए।
पारी के पहले और दूसरे ओवर में सिराज और विली ने केकेआर के ओपनर्स को रन बनाने का कोई मौका नहीं दिया। हालांकि वाइ़ड के पांच रन की बदौलत केकेआर ने कुल 12 रन बनाए।
हाई-स्कोरिंग मुकाबला होने की उम्मीद
कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान की पिच हमेशा से बल्लेबाजी के लिए अनूकुल रही है। यहां हाई-स्कोरिंग टी-20 मुकाबले देखने को मिलते हैं। हालांकि मैच जैसे-जैसे आगे बढ़ता है पिच स्पिनर्स के लिए मददगार होती जाती है। लेकिन बावजूद इसके यहां बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों का पलड़ा भारी रहता है।
एक-दूसरे को कांटे की टक्कर देती हैं दोनों टीमें
आरसीबी और केकेआर की टीमें इस सीजन में पहली बार एक-दूसरे का सामना करने वाली हैं। लेकिन दोनों टीमों के बीच पिछले 15 आईपीएल सीजन से कांटे की टक्कर देखने मिली है। जहां दोनों टीमें कुल 30 बार एक-दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी हैं। जिसमें से 16 बार केकेआर की टीम ने बाजी मारी है, जबकि 14 बार आरसीबी ने जीत हासिल की है। जबकि पिछले 10 मुकाबलों में दोनों टीमों ने 5-5 मैच जीते हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
कोलकाता नाइट राइडर्स- नितीश राणा (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), मंदीप सिंह, रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नारायण, टिम साउदी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- फाफ डुप्लेसी (कप्तान), विराट कोहली, माइकल ब्रेसवेल, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, डेविड विली, मोहम्मद सिराज, कर्ण शर्मा और आकाश दीप।
Created On :   6 April 2023 6:20 PM IST