कोहली ने पाकिस्तानी गेंदबाजों को जमकर धोया,गेंदबाजों ने भी दिखाया कमाल,अंतिम गेंद में भारत ने जीता मैच
- हार्दिक 37 गेंद में 40 रन बनाकर आउट हुए।
डिजिटल डेस्क,मेलबर्न। मेलबर्न में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच में भारतीय टीम ने जोरदार तरीके से जीत दर्ज की है। इस रोमांचक मैच में भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट से मैच हरा दिया। भारत को मिला इस विराट जीत के मुख्य हीरों है कोहली। विराट कोहली ने इस मैच में पाकिस्तान के खिलाफ रणनीतिक गेम खेलते हुए 53 गेदों में 82 रनों की नाबाद पारी खेली। रन मशीन के नाम से जाने जाने वाले विराट ने अंतिम ओवरों में तो पाकिस्तान के गेंदबाजो को जमकर धोया। लगभग हारी बाजी को जीताने में विराट ने अहम भूमिका निभाई। इस मैच में विराट का साथ दिया हार्दिक पांडया ने दोनों में 122 रनों की साझेदारी की। हार्दिक 37 गेंद में 40 रन बनाकर आउट हुए।
बता दें भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया था। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 159 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारतीय टीम ने अंतिम गेंद पर लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत दर्ज की।
कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम इंडिया पहली बार कोई वर्ल्ड कप मैच में उतर रही है। टीम इंडिया 15 सालों में कोई भी टी-20 वर्ल्ड कप नहीं जीता है। ऐसे में फैंस को यह उम्मीद है कि इस बार टीम उनके सपनों को पूरा जरूर करेंगे।
रोहित और राहुल जल्द ही लौटे पवेलियन
पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और के राहुल दोनों ही बल्लेबाज महज 4-4 रन बनाकर आउट हो गए थे। तीसरे नंबर में उतरे कोहली मैच को जीताने तक मैदान में बने रहे लेकिन उनके बाद आये सूर्यकुमार यादव ने मात्र 15 रन बनाए और वह भी पवेलियन लौट गए। यादव के बाद आए अक्षर भी मजह दो रनों में ही आउट हो गए थे। महज 6 ओवरों में ही भारतीय टीम के 4 विकेट गिर चुके थे।
विराट और हार्दिक की बीच हुई बड़ी साझेदारी
पांचवे नंबर में आए हार्दिक पांडया ने विराट के साथ पाकिस्तान के गेंदबाजों को जमकर धोया और 122 रनों की बड़ी साझेदारी।अंतिम ओवर में पांडया 37 रनों में 40 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन मैच को जीताने के लिए अपना काम कर गए थे। मैदान में मौजूद कोहली ने इस मैच को जीत दर्ज करने का काम किया।
अतिम ओवर में हार्दिक और दिनेश कार्तिक हुए आउट
महामुकाबले मैच में अंतिम ओवर की पहली गेंद में भारतीय टीम के धुरंधर बल्लेबाज हार्दिक पांडया आउट हो गए थे। वहीं दिनेश कार्तिक पांचवी गेंद में महज एक रन बनाकर आउट हो गए। क्रीज पर आए रविचंद्रन अश्विन ने अंतिम गेंद समझदारी दिखाते हुए गेंद का सामना किया। उनके मैदान में आने के बाद पाकिस्तान के गेंदबाज ने एक गेंद वाइड डाली और फिर लास्ट गेंद में अश्विन ने एक रन लेकर मैच में जीत दर्ज कराई।
भारतीय टीम ने की जोरदार गेंदबाजी
कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया और इस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने भी जोरदार प्रदर्शन किया जो मैच को जीत दिलाने में मददगार साबित हुआ। अर्शदीप और हार्दिक पांडया दोनों ही गेंदबाजों ने 3-3 विकेट हासिल किए। वहीं शमी ने भले ही 1 विकेट लिया लेकिन उन्होंने इस मैच में जोरदार बॉलिंग किया है। भुवनेश्वर कुमार ने भी एक विकेट हासिल किया है। भारतीय गेंदबाज अर्शदीप ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को पहली ही गेंद में आउट कर दिया तो वहीं चौथे ओवर में उन्होंने मोहम्मद रिजवान को भी चलता किया था। यह दो विकेट भारतीय टीम के लिए काफी अहम थे।
Created On :   23 Oct 2022 6:40 PM IST