तीसरा मैच नहीं खेलेंगे सिराज, कोहली फिट
- हैमस्ट्रिंग से नहीं उबरे मोहम्मद सिराज
डिजिटल डेस्क, केपटाउन। केपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड पर बुधवार से शुरू होने जा रहे निर्णायक टेस्ट मैच से पहले विराट कोहली ने यहां प्रेस कांफ्रेंस की, जहां उन्होंने सुनिश्चित किया कि वह फिट है और सीरीज का आखिरी मैच खेलेंगे।
विराट ने फॉर्म पर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा, "यह पहली बार नहीं है कि मेरी बैटिंग पर सवाल उठे हैं। 2014 में इंग्लैंड दौरे के समय भी ऐसा हुआ था। मुझे पता है कि मैं टीम के लिए काफी अहम योगदान दे रहा हूं। पिछले एक साल में भी मैं टीम के लिए कई महत्वपूर्ण पार्टनरशिप का हिस्सा रहा। मैं इस बात में यकीन रखता हूं कि मुझे किसी को कुछ साबित करने की जरूरत नहीं है।
हैमस्ट्रिंग से नहीं उबरे मोहम्मद सिराज
जोहान्सबर्ग टेस्ट मैच के दौरान तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को "हैमस्ट्रिंग" इंजरी हुई थी, जिससे अभी तक सिराज पूरी तरह से नहीं उबर पाए हैं। कोहली ने उनकी फिटनेस को लेकर कहा, "सिराज अभी रिकवरी कर रहे हैं, लेकिन वो मैच के लिए फिट हैं। मुझे नहीं लगता कि हमें एक ऐसे तेज गेंदबाज पर दांव खेलना चाहिए जो 110% फिट नहीं है।"
पिछले मुकाबले में सिराज खिचांव के चलते मात्र 15.5 ओवर ही गेंदबाजी कर पाए थे। मोहम्मद सिराज की जगह अब ईशांत शर्मा तीसरे टेस्ट मैच में उतर सकते हैं।
प्रेस कांफ्रेंस में धोनी का जिक्र
प्रेस कांफ्रेंस में विराट कोहली से ऋषभ पंत के खराब शॉट को लेकर भी सवाल किया गया, जिसका जवाब देते हुए उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की एक सलाह को याद दिलाया।
विराट कोहली ने कहा, "महेंद्र सिंह धोनी ने मेरे करियर की शुरुआत में मुझे कहा था कि तुम्हारी किसी भी गलती के बीच में 7-8 महीने का गैप होना चाहिए, तभी आपका करियर बढ़ा होता है। इसलिए मैं सोचकर चलता हूं कि अगर मेरे से कोई गलती ग्राउंड पर हुई है तो बार-बार उसी में ना फंस जाऊं।"
Created On :   10 Jan 2022 5:25 PM IST