आयरिस स्टार केविन ओ ब्रायन ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा, वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड
- 16 साल तक की आयरिस क्रिकेट की सेवा
डिजिटल डेस्क, डबलिन। आयरलैंड के स्टार आलराउंडर केविन ओ ब्रायन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। केविन ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी। अपने पोस्ट में उन्होंने उनके क्रिकेट करियर में समर्थन करने के लिए अपने कोच, वाइफ, परिवार और सभी दर्शकों को शुक्रिया कहा।
अपने पोस्ट में केविन ने लिखा कि "वह इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में टी 20 विश्व कप के बाद रिटायरमेंट की सोच रहे थे, लेकिन पिछले साल के विश्व कप में आयरिश टी-20 टीम के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद उन्होंने समय से पहले ही रिटायरमेंट लेने का फैसला किया।"
Thanks pic.twitter.com/E4335nE8ls
— Kevin O"Brien (@KevinOBrien113) August 16, 2022
16 साल तक की आयरिस क्रिकेट की सेवा
38 साल के केविन ओ ब्रायन आयरलैंड के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक है। अपने 16 सालों के लंबे करियर में आयरलैंड के लिए केविन ने 266 मैच खेले जिसमें उन्होंने 30 से अधिक की औसत से लगभग 6000 रन बनाए और 172 विकेट भी हासिल किए। उन्होंने अपना आखरी मुकाबला पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप में नामीबिया के खिलाफ खेला था। जिसमें आयरलैंड को एक शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था।
आपको बता दे, केविन ओ ब्रायन के बड़े भाई नील ओ ब्रायन ने भी आयलैंड के लिए 12 सालों तक क्रिकेट खेला। दोनों भाईओं ने लंबे समय तक साथ में देश के क्रिकेट खेला है। नील ने आयरलैंड के लिए 134 मैचों में लगभग 25 की औसत से 3000 से अधिक रन बनाए है।
केविन के नाम वर्ल्ड कप की सबसे तेज सेंचुरी
अपने 16 साल के लंबे करियर में केविन ने अपने देश और अपने प्रशंसकों को कई यादगार लम्हें दिए, लेकिन वर्ल्ड कप 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई शतकीय पारी उनके करियर की सबसे शानदार पारी थी। उन्होंने उस मुकाबलें में 50 गेंदों में शतक जड़कर वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। केविन के 63 गेंदो में 113 रनों की शतकीय पारी के बदौलत आयरलैंड ने इंग्लैंड को 3 विकेटों से मात देकर इतिहास रचा था।
Created On :   16 Aug 2022 7:03 PM IST