क्रिकेट: कपिल देव ने कहा, हम कोरोनावायरस से लड़ाई जीतेंगे
- कपिल देव ने देश के नागिरकों से 21 दिन के लॉकडाउन के दौरान घरों में ही रहने की अपील की
- कपिल ने कहा कि
- घरों में रहकर लोग इस बीमारी को रोकने में अपना योगदान दे सकते हैं
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने देश के नागिरकों से 21 दिन के लॉकडाउन के दौरान घरों में ही रहने की अपील की है। इस समय फैली भयंकर बीमारी कोरोनावायरस के कारण भारतीय सरकार ने 21 दिन के लॉकडाउन का ऐलान किया है। कपिल ने कहा कि घरों में रहकर लोग इस बीमारी को रोकने में अपना योगदान दे सकते हैं।
कपिल ने कहा, आप लोगों को घरों में रहना है। इसलिए घरों में रहिए। कम से कम हम इतना तो इस बीमारी को रोकने के लिए कर सकते हैं। विश्व विजेता कप्तान ने कहा, इसे सकारात्मक तरीके से लिया जा सकता है। आपको अपने आप को इस स्थिति को कबूल करने के लिए चुनौती देनी होगी।
यह खबर भी पढ़ें- मदद: कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सचिन तेंदुलकर ने दान किए 50 लाख रुपए
मुश्किल समय जनता को ज्यादा जिम्मेदार बनाएगा
कपिल ने कहा, आपका घर ही विश्व है, वो है आपका परिवार। आपके पास अपने आप का मनोरंजन करने के लिए किताबें,टीवी, संगीत और आपके परिवार वाले हैं। कपिल ने कहा कि यह मुश्किल समय जनता को ज्यादा जिम्मेदार बनाएगा। कपिल ने कहा, लोगबाग आपकी सफाई की सीख याद रखेंगे। उम्मीद है कि, लोग अब अपने हाथ धोना सीख जाएंगे और खुले में पेशाब नहीं करेंगे।
Created On :   27 March 2020 3:19 PM IST