इंदौर टेस्ट के पहले दिन कंगारू टीम ने दिखाया दम, पहली पारी में बनाई 47 रनों की बढ़त
- मैथ्यू कुह्नमैन ने पहली बार फाइव विकेट हॉल हासिल किया
डिजिटल डेस्क, इंदौर। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मुकाबला आज इंदौर के मैदान पर शुरु हुआ। सीरीज के शुरुआती दोनों मुकाबलों में करारी हार झेलने वाली कंगारू टीम इस मुकाबले में वापसी के इरादे से मैदान पर उतरी थी। मैच के पहले दिन ही मेहमान टीम ने भारत को बैकफुट पर ढकेल दिया। जहां पहले दिन की शुरुआत में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने कहर बरपाते हुए भारतीय टीम को महज 109 रनों पर ऑल आउट कर दिया। वहीं दिन खत्म होने तक ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए महज 4 विकेट गवांकर 156 रन बनाए और पहली पारी में 47 रनों की बढ़त हासिल की।
भारतीय बल्लेबाज हुए फेल
इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले की शुरुआत में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। लेकिन कंगारू गेंदबाजों ने विपक्षी कप्तान के इस फैसले को गलत साबित करते हुए महज 33 ओवरों में भारतीय टीम की पहली पारी समेट दी। भारतीय टीम की ओर से कोई भी बल्लेबाज 25 का आंकड़ा भी नहीं छू सका। पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 52 गेंदों का सामना करते हुए सर्वाधिक 22 रनों की पारी खेली। जबकि केएल राहुल की जगह वापसी कर रहे युवा ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल ने 18 गेंदों पर 21 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से अपना दूसरा टेस्ट मैच खेल रहे लेफ्ट ऑर्म स्पिन गेंदबाज मैथ्यू कुह्नमैन ने अपना पहला फाइव विकेट हॉल हासिल किया। कुह्नमैन ने महज 16 रन देकर 5 विकेट चटकाए जबकि लायन ने 3 विकेट हासिल किए।
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने दिखाया दम
भारतीय टीम की पहली पारी में 109 रनों के जवाब में मैच की दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दिन खत्म होने तक महज 4 विकेट गवांकर 156 रन बनाए और पहली पारी में 47 रनों की बढ़त हासिल की। ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहले दिन ओपनिंग बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने सर्वाधिक 60 रनों की पारी खेली। जबकि मार्नस लाबुशेन 31 रन और कप्तान स्टीव स्मिथ 26 रन बनाकर पवेलियन लौटे। भारत की ओर से सभी चार विकेट रॉकस्टार रवींद्र जडेजा ने चटकाए।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया- उस्मान ख्वाजा, ट्रैविस हेड, मारनस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, मैथ्यू कुह्नमैन।
Created On :   1 March 2023 4:41 PM IST