बुमराह ने कहा- 2019 में काफी कुछ सीखा, 2020 में उसे आगे ले जाना है

Jasprit Bumrah said, I’m Looking Forward To Everything That 2020 Has To Offer
बुमराह ने कहा- 2019 में काफी कुछ सीखा, 2020 में उसे आगे ले जाना है
बुमराह ने कहा- 2019 में काफी कुछ सीखा, 2020 में उसे आगे ले जाना है
हाईलाइट
  • बुमराह ने मंगलवार को कहा कि 2019 उनके लिए उपलब्धि
  • सीखने
  • कड़ी मेहनत करने और यादें देना वाला रहा और 2020 में जो उनके सामने आने वाला है
  • वह उसके लिए तैयार हैं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने मंगलवार को कहा कि 2019 उनके लिए उपलब्धि, सीखने, कड़ी मेहनत करने और यादें देना वाला रहा और 2020 में जो उनके सामने आने वाला है, वह उसके लिए तैयार हैं। बुमराह ने ट्वीट किया, साल 2019 मैदान के अंदर और बाहर उपलब्धियों, सीखने, कड़ी मेहनत करने और यादें बनाने का साल रहा। साल के आखिरी दिन, मैं उन सभी चीजों के लिए तैयार हूं जो 2020 मेरे सामने रखने वाला है।

इस साल बुमराह तीनों प्रारूपों में भारतीय टीम के मुख्य तेज गेंदबाज बने हैं। उन्होंने भारत को आस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जिताने में अहम भूमिका निभाई। बुमराह ने 2019 का अंत नवम्बर-1 वनडे गेंदबाज के तौर पर किया और टेस्ट में वह आईसीसी रैंकिंग मे छठे नम्बर पर रहे।

दाएं हाथ के गेंदबाज ने अब तक भारत के लिए 12 टेस्ट, 58 वनडे और 42 टी-20 मैच खेले हैं। इनमें उन्होंने क्रमश: 62, 103 और 51 विकेट लिए हैं। बुमराह चोट के कारण  वेस्टइंडीज दौरे के बाद से ही टीम से बाहर हैं। वह जनवरी में श्रीलंका के साथ होने वाले तीन मैचों की टी-20 सीरीज के साथ टीम में वापसी कर रहे हैं। इसके बाद वह वनडे फारमेट में भारत के लिए आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेंगे।

Created On :   1 Jan 2020 11:52 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story