जसप्रीत बुमराह ने तोड़ा कपिल देव का रिकॉर्ड, भारत के लिए टेस्ट में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले पेसर बने

Jasprit Bumrah fastest Indian Pacer to pick 100 Test wickets
जसप्रीत बुमराह ने तोड़ा कपिल देव का रिकॉर्ड, भारत के लिए टेस्ट में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले पेसर बने
Record जसप्रीत बुमराह ने तोड़ा कपिल देव का रिकॉर्ड, भारत के लिए टेस्ट में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले पेसर बने
हाईलाइट
  • बुमराह ने एक और उपलब्धि हासिल की
  • बुमराह ने कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ा
  • बुमराह भारत के लिए सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले पेसर बन गए

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने सोमवार को ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे मैच में एक और उपलब्धि हासिल की। बुमराह भारत के लिए सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले पेसर बन गए हैं। बुमराह ने कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 24वें टेस्ट में इस उपलब्धि को हासिल किया। कपिल देव ने इस कारनामे को 25 टेस्ट मैचों में किया था। वहीं भारत के लिए टेस्ट में सबसे तेज 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के पास है। उन्होंने 18 टेस्ट मैचों में ऐसा किया था।

बुमराह ने 5वें दिन दूसरे सत्र में ओली पोप का विकेट लिया और 100 टेस्ट विकेटों तक पहुंचने वाले 23वें भारतीय गेंदबाज बन गए। इंडियन पेसर्स की बात करें तो बुमराह और कपिल देव के बाद इरफान पठान इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है। उन्होंने 28 टेस्ट मैच में इस कारनामे को किया था। मोहम्मद शमी ने 29, जवागल श्रीनाथ ने 30 और इशांत शर्मा को ऐसा करने के लिए 33 मैच लगे। सबसे तेज विकेटों के शतक की उपलब्धि हासिल करने वाले भारतीयों में वे रवींद्र जडेजा के साथ संयुक्त रूप से लिस्ट में हैं। जडेजा ने भी 24 मैचों में इस उपलब्धि को हासिल किया था।

भारत के लिए टेस्ट में सबसे तेज 100 विकेट 18 मैचों में रविचंद्रन अश्विन ने लिए हैं। ईएएस प्रसन्ना ने (20), अनिल कुंबले ने (21), एसपी गुप्ते और प्रज्ञान ओझा ने (22), एमएच मांकड़ ने (23) में इस कारनामे को किया है। सबसे तेज विकेटों के शतक की उपलब्धि हासिल करने वालो में पहले नंबर पर इंग्लैंड के जीए लोहमन है। लोहमन ने 2 मार्च 1896 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहानसबर्ग में अपने 16वें टेस्ट में इस उपलब्धि को हासिल किया था। 

Created On :   6 Sept 2021 7:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story