इंदौर टेस्ट में जडेजा ने किया बड़ा कारनामा, वर्ल्ड चैम्पियन कप्तान कपिल देव के खास क्लब में हुए शामिल

Jadeja did a big feat in Indore Test, joined the club of world champion captain Kapil Dev
इंदौर टेस्ट में जडेजा ने किया बड़ा कारनामा, वर्ल्ड चैम्पियन कप्तान कपिल देव के खास क्लब में हुए शामिल
रिकॉर्डधारी रवींद्र इंदौर टेस्ट में जडेजा ने किया बड़ा कारनामा, वर्ल्ड चैम्पियन कप्तान कपिल देव के खास क्लब में हुए शामिल
हाईलाइट
  • जडेजा ने 63 टेस्ट
  • 171 वनडे और 64 टी-20 मैचों में कुल 5527 रन और 501 विकेट चटकाए हैं

डिजिटल डेस्क, इंदौर। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मुकाबला आज इंदौर के मैदान पर शुरु हुआ। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस अहम घरेलू सीरीज में स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने कमाल का प्रदर्शन दिखाया है। इसी सीरीज के दूसरे मुकाबले में अपने टेस्ट करियर में 250 विकेट और 2500 रन पूरा करने वाले जडेजा ने तीसरे टेस्ट में भी बड़ा कारनाम किया है। मैच की दूसरी पारी में जडेजा ने ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ट्रेविस हेड को आउट कर भारतीय टीम को पहली सफलता दिलाई। इस विकेट के साथ ही जडेजा ने अपने इंटरनेशनल करियर में 500 विकेट पूरे किए। 

कपिल देव के क्लब में शामिल हुए जडेजा

ट्रेविस हेड को आउट करते ही रवींद्र जडेजा पूर्व वर्ल्ड चैम्पियन कप्तान कपिल देव के खास क्लब में शामिल हो गए। इंटरनेशनल क्रिकेट में 500 विकेट पूरा करने वाले जडेजा अपने इंटरनेशनल करियर में 5000 रन भी बना चुके हैं। इसके साथ ही जडेजा भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में 500 विकेट और 5000 रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए। इससे पहले बतौर भारतीय खिलाड़ी पूर्व कप्तान कपिल देव ही इस खास मुकाम तक पहुंच पाए थे। 

इन दिग्गजों की लिस्ट में हुए शामिल

इंटरनेशनल क्रिकेट में 5000 रन और 500 विकेट का मुकाम केवल दस खिलाड़ी ही पा सके थे। लेकिन अब जडेजा का भी नाम इस लिस्ट में शामिल हो गया है। जडेजा से पहले इयान बॉथम, कपिल देव, शॉन पॉलक, वसीम अकरम, जैक कैलिस, शाहिद अफरीदी, इमरान खान, डेनियल विटोरी, चमिंडा वास और शाकिब अल हसन इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर चुके हैं। 

शानदार रहा है इंटरनेशन करियर 

34 साल के रवींद्र जडेजा ने साल 2009 में भारत के लिए इंटरनेशनल डेब्यू किया था। पिछले 15 सालों से जडेजा भारतीय टीम की मजबूत कड़ी बने हुए हैं। इस दौरान जडेजा ने 63 टेस्ट, 171 वनडे और 64 टी-20 मैचों में कुल 5527 रन और 501 विकेट चटकाए हैं।   

Created On :   1 March 2023 3:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story