आईसीसी रैंकिंग में ईशान किशन ने लगाई 117 पायदानों की लंबी छलांग, कोहली की भी टॉप-10 में वापसी
- ईशान ने जड़ा था सबसे तेज दोहरा शतक
डिजिटल डेस्क, दुबई। बांग्लादेश के खिलाफ ताबड़तोड़ दोहरा शतक जमाने वाले ईशान किशन को हाल ही में आईसीसी द्वारा जारी की गई वनडे रैंकिंग में फायदा मिला है। उन्होंने 117 पायदान की छलांग लगाते हुए लिस्ट में 37वें नंबर पर कब्जा जमाया है। इसके साथ ही भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली को भी 3 पायदानों का फायदा हुआ है और वह फिर से टॉप-10 में वापस आ गए हैं।
ईशान ने जड़ा था सबसे तेज दोहरा शतक
पॉकेट डायनामाइट ईशान किशन ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों के आखिरी वनडे मुकाबले में सबसे तेज डबल सेंचुरी लगाई थी। इस दौरान उन्होंने 131 बॉल पर 210 रनों की पारी खेली थी। इसी मुकाबले में विराट कोहली ने भी वनडे में पिछले तीन सालों से चले आ रहे सूखे को खत्म करते हुए शतक जमाया था। उन्होंने 91 बॉल पर 113 रनों की पारी खेली थी। इस पारी की मदद से कोहली ने फिर से टॉप-10 में एंट्री की और अब 8वें नंबर पर पहुंच गए हैं। रैंकिंग में कोहली-ईशान के अलावा श्रेयस अय्यर, शिखर धवन, रोहित शर्मा और केएल राहुल को नुकसान उठाना पड़ा है।
24-year-old Ishan Kishan is in good company.
— ICC (@ICC) December 11, 2022
More https://t.co/HyWnNsrx6b pic.twitter.com/CSRqfHrOUF
बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में 82 रन की पारी खेलने वाले श्रेयस अय्यर 15वें नंबर पर आ गए थे लेकिन तजा रैंकिंग में उन्हें दो स्थान का नुकसान झेलना पड़ा है और वह अब 17वें पायदान पर हैं। इसके अलावा शिखर तीन पायदान के नुकसान के साथ 22वें वहीं कप्तान रोहित दो स्थान के नुकसान के साथ 9वें नंबर पर आ गए हैं। वनडे फॉर्मेट के टॉप-10 गेंदबाजों और ऑलराउंडर्स की लिस्ट में एक भी भारतीय खिलाड़ी नहीं है।
बाबर पहले स्थान पर कायम
वनडे रैंकिंग में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की बादशाहत बरकरार है और वह 890 रैंकिंग पॉइंट के साथ पहले स्थान पर बने हुए हैं। इसके अलावा उनके हमवतन इमाम उल हक ने दूसरे स्थान पर कब्जा जमाया हुआ है।
Created On :   14 Dec 2022 8:34 PM IST