ईशान किशन के रचा इतिहास, वनडे क्रिकेट में जड़ा सबसे तेज दोहरा शतक, यूनिवर्स बॉस का तोड़ा रिकॉर्ड 

Ishaan Kishan created history, scored the fastest double century in ODI cricket, broke the record of Universe Boss
ईशान किशन के रचा इतिहास, वनडे क्रिकेट में जड़ा सबसे तेज दोहरा शतक, यूनिवर्स बॉस का तोड़ा रिकॉर्ड 
बांग्लादेश बनाम भारत ईशान किशन के रचा इतिहास, वनडे क्रिकेट में जड़ा सबसे तेज दोहरा शतक, यूनिवर्स बॉस का तोड़ा रिकॉर्ड 
हाईलाइट
  • ईशान ने महज 131 गेंदों में 210 रनों का पारी खेली

डिजिटल डेस्क, चटगांव। बांग्लादेश बनाम भारत के बीच चल रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला चटगांव के मैदान पर खेला जा रहा है। सीरीज के अंतिम मुकाबले में बांग्लादेशी कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। लेकिन उनका यह फैसला गल साबित हुआ। कप्तान रोहित शर्मा की जगह टीम में  शामिल किए गए युवा ओपनिंग बल्लेबाज ईशान किशन ने 210 रनों की पारी खेल नया कीर्तिमान स्थापित किया। ईशान वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले चौथे भारतीय और दुनिया के सातवें बल्लेबाज बने। 

सबसे तेज दोहरा शतक 

ईशान किशन ने चटगांव के मैदान पर महज 126 गेंदों में दोहरा शतक जड़ यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। ईशान ने वनडे क्रिकेट में सबसे तेज् दोहरा शतक जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। इससे पहले यह रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम था जिन्होंने वर्ल्ड कप 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 138 गेंदों में दोहरा शतक लगाया था। ईशान किशन ने आउट होने से पहले 131 गेंदों में 24 चौके और 10 छक्कों की मदद से 210 रनों की पारी खेली। ईशान ने 160 से अधिक की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। 

विदेशी सरजमीं पर दोहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय 

ईशान किशन अपनी इस पारी के साथ विदेशी सरजमीं पर वनडे फॉर्मेट में दोहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले सचिन तेंदूलकर, वीरेंद्र सहवाग और रोहित शर्मा ने वनडे में दोहरा शतक जड़ा हैं लेकिन इन तीनों ही बल्लेबाजों ने यह कारनाम भारतीय सरजमीं पर किया था।

शानदार रहा है इंटरनेशनल करियर 

ईशान किशन के इंटनेशनल करियर देखा जाए तो, 24 वर्षीय किशन ने भारतीय टीम के लिए महज 10 वनडे और 21 टी-20 मैच खेले हैं। 10 वनडे मैचों की 9 पारियों में ईशान ने 53 की औसत और 112 के स्ट्राइक रेट से 477 रन बनाए हैं। वहीं टी-20 फॉर्मेट में उनके नाम लगभग 30 की औसत और 130 की स्ट्राइट रेट से 589 रन हैं। 

Created On :   10 Dec 2022 2:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story