रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपरजायंट्स को दी 3 रन से मात
- LSG- 162/8 (20 ओवर)
- RR - 165/6 (20 ओवर)
डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने अपने गेंदबाजों की धारदार गेंदबाजी के दम पर लखनऊ सुपरजायंट्स को 3 रन से मात दी। हालांकि, 19वें ओवर में मार्कस स्टोइनिस ने 19 रन कूटकर मैच को रोमांचक मोड़ पर ला दिया लेकिन युवा कुलदीप सेन ने धैर्य का परिचय देते हुए खतरनाक स्टोइनिस के सामने आखरी ओवर में असाधरण गेंदबाजी करते हुए मैच अपनी टीम की झोली में डाल दिया।
एक बार फिर चहल ने अपनी फिरकी में विपक्षी बल्लेबाजों को फसाया और चार बल्लेबाजों का शिकार किया। उन्होंने आयुष बदोनी (5 रन), क्विंटन डी कॉक (39 रन), क्रुणाल पंड्या (22 रन) और दुष्मंथा चमीरा (13 रन) को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके साथ ही चहल ने आईपीएल में अपने 150 विकेट पूरे किए।
इससे पहले ट्रेंट बोल्ट ने पहले ही ओवर में गेंद को लहराते हुए (स्विंग) लखनऊ के दो बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने कप्तान केएल राहुल को क्लीन बोल्ड और दूसरी गेंद पर कृष्णप्पा गौतम को LBW किया। दोनों ही खाता नहीं खोल पाए। जेसन होल्डर को 8 रन के निजी स्कोर पर प्रसिद्ध कृष्णा ने रविचंद्रन अश्विन के हाथों कैच कराया।
इसके बाद इन्फॉर्म दीपक हुड्डा और क्विंटन डी कॉक ने टीम को संभालने की कोशिश की और चौथे विकेट के लिए 38 रन की साझेदारी की लेकिन कुलदीप सेन ने हुड्डा को आउट कर इस पार्टनरशिप को तोड़ा। दीपक हुड्डा ने 24 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 25 रन बनाए।
शिमरॉन हेटमायर और रविचंद्रन अश्विन ने राजस्थान को संभाला, हेटमायर ने ठोका अर्धशतक
एक समय पर 67 रन के स्कोर पर 4 विकेट गवां कर संघर्ष कर रही राजस्थान रॉयल्स को शिमरॉन हेटमेयर और रविचंद्रन आश्विन ने पांचवे विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी कर संभाला। हेटमायर ने 36 गेंदों पर 6 छक्कों और 1 चौके की मदद से 59 रन की पारी खेली। उनके अलावा अश्विन ने दो छक्कों की मदद से 28 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली।
इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान को देवदत्त पडिक्कल और जोस बटलर की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 42 रन की साझेदारी कर अच्छी शुरुआत दी। लेकिन पॉवरप्ले खत्म होने के बाद लखनऊ के गेंदबाजों के आगे राजस्थान की टीम तास के पत्तों की तरह बिखर गई। जिसकी शुरुआत आवेश खान ने की, उन्होंने शानदार फॉर्म में चल रहे जोस बटलर को 13 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड किया।
इसके बाद क्रीज पर आए टीम के कप्तान संजू सैमसन (13 रन) को होल्डर ने LBW आउट किया। पारी के 10वें ओवर में कृष्णप्पा गौतम ने अच्छी बल्लेबाजी कर रहे देवदत्त पडिक्कल (29 रन) और रस्सी वैन डेर डूसन (4 रन) को आउट कर राजस्थान रॉयल्स की मुश्किलें बढ़ा दी थी।
टीमें:
राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): जोस बटलर, रस्सी वैन डेर डूसन, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (w/c), शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, कुलदीप सेन, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल
लखनऊ सुपर जायंट्स (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल (C), क्विंटन डी कॉक (WK), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्डर, कृष्णप्पा गौतम, दुष्मंथा चमीरा, रवि बिश्नोई, अवेश खान
Created On :   10 April 2022 7:24 PM IST