मामूली लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ सुपरजायंट्स ने दर्ज की 6 विकेट से एकतरफा जीत
- DC- 149/3 (20 ओवर)
- LSG-155/4 (19.4 ओवर)
डिजिटल डेस्क, मुंबई। डॉ डी वाई पाटिल स्पोर्ट्स स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में लखनऊ सुपरजायंट्स ने क्विंटन डी कॉक की 80 रन की पारी के दम पर एकतरफा मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 7 सात विकेट से मात दी।
आखरी ओवर में रोमांचक मोड़ पर पहुंचे मैच को आयुष बदोनी लगातार दो गेंदों पर एक चौका और छक्का जड़कर अपनी टीम के पक्ष में डाल दिया।
इसे पहले 150 रन के लक्ष्य पीछा करते हुए केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 58 गेंदों पर 73 रन की साझेदारी करते हुए अपनी टीम मजबूत शुरुआत दी। कुलदीप यादव ने राहुल को पृथ्वी शॉ के हाथों कैच कराकर दिल्ली को पहला ब्रेक-थ्रू दिलाया। राहुल ने 25 गेंदों पर एक छक्के और एक चौके की मदद से 24 रन बनाए। इसके बाद एविन लुइस को 3 रन के निजी स्कोर पर ललित यादव ने कुलदीप यादव के हाथों कैच कराया।
तूफानी ठोस शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सकी दिल्ली कैपिटल्स
इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स को पृथ्वी शॉ और डेविड वार्नर की सलामी जोड़ी ने तूफानी शुरुआत दी और दोनों ने पहले विकेट के लिए मात्र 45 गेंद पर 67 रन जोड़े। कृष्णप्पा गौतम ने पृथ्वी शॉ को विकेट के पीछे क्विंटन डी कॉक के हाथों कैच कराकर इस पार्टनरशिप को तोड़ा। शॉ ने 34 गेंदों पर 9 चौके और 2 छक्के जड़कर 61 रन कूटे।
इसके बाद रवि बिश्नोई ने अपने बैक-टू-बैक ओवर्स में डेविड वार्नर (4 रन) और रोवमैन पॉवेल (3 रन) को पवेलियन का रास्ता दिखाया। बिश्नोई वार्नर पर हमेशा भारी पड़े है और आईपीएल में अब तक उन्हें तीन बार आउट कर चुके है।
जल्दी-जल्दी तीन विकेट गिरने से दवाब में आई अपनी टीम को कप्तान ऋषभ पंत और सरफराज खान ने संभाला और चौथे विकेट के लिए 57 गेंदों पर 75 रन की साझेदारी निभाकर अपनी टीम को सम्मनजनक स्कोर तक पहुंचाया। पंत ने 36 गेंदों 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 39 रन की जिम्मेदारी भारी पारी खेली।
उधर, सरफराज ने अपने कप्तान का साथ देते हुए 28 गेंदों पर 36 रन बनाकर टीम के स्कोर में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
टीमें:
दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, ऋषभ पंत (WK/C), रोवमैन पॉवेल, सरफराज खान, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, एनरिक नॉर्टजे
लखनऊ सुपर जायंट्स (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल (C), क्विंटन डी कॉक (WK), एविन लुईस, दीपक हुड्डा, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्डर, कृष्णप्पा गौतम, एंड्रयू टाय, रवि बिश्नोई, अवेश खान
जहां लखनऊ ने अपने पिछले मुकाबले में जीत हासिल की थी वहीं दिल्ली को गुजरात के सामने हार का मुंह देखना पड़ा था। टूर्नामेंट में लखनऊ ने तीन मैचों में दो वहीं दिल्ली ने दो में से एक मैच में जीत दर्ज की है।
Created On :   7 April 2022 6:12 PM IST