लो-स्कोरिंग रोमांचक मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मारी बाजी, कोलकाता नाइट राइडर्स को दी 3 विकेट से मात
- KKR - 128/10 (18.5 ओवर)
- RCB - 132/7 (20 ओवर)
- प्लेयर ऑफ द मैच - वानिंदु हसरंगा (4 ओवर
- 20 रन
- 4 विकेट)
डिजिटल डेस्क, मुंबई। डॉ डीवाई पाटिल स्टेडियम पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए मुकाबले ने कई बार करवट बदली लेकिन अंत में बैंगलोर ने जीत दर्ज कर महत्वपूर्ण दो अंक हासिल किए।
129 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी RCB की बेहद की खराब शुरुआत रही। उमेश और साउथी ने पॉवरप्ले में ही शीर्ष क्रम के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया, जिसमें विराट कोहली (12) और फाफ डु प्लेसिस (5) का अहम विकेट शामिल है। इसके बाद डेविड विली और शेरफेन रदरफोर्ड ने चौथे विकेट के लिए 43 रन की साझेदारी कर मैच में अपनी टीम की वापसी कराई लेकिन सुनील नारायण ने डेविड विली (18 रन) को नितीश राणा के हाथों कैच कराकर मैच को फिर से रोमांचक मोड़ पर ला खड़ा किया।
इसके बाद क्रीज पर आए शाहबाज ने तीन छक्के जड़कर मैच को फिर से अपनी टीम के पक्ष में मोड़ा, लेकिन मैच में एक बार फिर ट्विस्ट आया जब शाहबाज जल्दी मैच खत्म करने के चक्कर में आउट हो गए। शाहबाज ने 20 गेंदों पर तीन चक्को की मदद से 27 रन बनाए।
लेकिन ड्रामा अभी भी बचा हुआ था, मैच ने 17वें ओवर में एक बार फिर करवट बदली, साउथी ने पहले सेट बल्लेबाज शेरफेन रदरफोर्ड (28 रन, 40 गेंद) और फिर वानिंदु हसरंगा (4 रन) को आउट कर फिर मैच फंसा दिया।
उसके बाद 19वें ओवर में हर्षल पटेल ने वेंकटेश अय्यर को दो चौके जड़कर, मैच बैंगलोर की तरफ मोड़ दिया, अंतिम ओवर में जब टीम को जीत के लिए 7 रन की जरुरत थी तब दिनेश कार्तिक ने पहली बॉल पर छक्का और दूसरी गेंद पर चौका जड़कर RCB को जीत दिला दी।
इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता की टीम ने बैंगलोर के आकाशदीप और वानिंदु हसरंगा के आगे घुटने तक दिए। वानिंदु हसरंगा ने चार तो वहीं आकाशदीप ने तीन बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। टीम के लिए सबसे बड़ी साझेदारी उमेश यादव (18 रन, 12 गेंद) और वरुण चक्रवर्ती (10 रन, 16 गेंद) ने की, जिन्होंने अंतिम विकेट के लिए महत्वपूर्ण 27 रन जोड़े। केकेआर के लिए आंद्रे रसेल 25 रन के साथ टॉप-स्कोरर रहे।
टीमें-
कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा, श्रेयस अय्यर (C), सैम बिलिंग्स, शेल्डन जैक्सन (WK), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, टिम साउथी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (प्लेइंग इलेवन): फाफ डु प्लेसिस (C), अनुज रावत, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक (WK), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहबाज अहमद, वनिन्दु हसरंगा, डेविड विली, हर्षल पटेल, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज
रिकॉर्ड अलर्ट
- विराट कोहली ने अभी तक आईपीएल में 547 चौके मारे हैं। अगर वह आज के मैच में तीन चौके लगा देते हैं, तो आईपीएल इतिहास में 550+ चौके लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके शिखर धवन (659) ने लगाए हैं।
- अजिंक्य रहाणे आईपीएल करियर में 4000 रन बनाने से सिर्फ 15 रन दूर हैं। अगर वह इस मैच में ऐसा करते हैं, तो सबसे तेज चार हजार रन बनाने वाले पांचवें प्लेयर होंगे।
Created On :   30 March 2022 6:38 PM IST