चीनी कंपनी वीवो नहीं अब टाटा ग्रुप बनेगा आईपीएल का टाइटल स्पांसर

IPL 2022: ipl chairman brijesh patel says tata to replace vivo as ipl title sponsor
चीनी कंपनी वीवो नहीं अब टाटा ग्रुप बनेगा आईपीएल का टाइटल स्पांसर
आईपीएल 2022 चीनी कंपनी वीवो नहीं अब टाटा ग्रुप बनेगा आईपीएल का टाइटल स्पांसर
हाईलाइट
  • आईपीएल अध्यक्ष बृजेश पटेल ने दी है जानकारी
  • लीग की गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग में लिया फैसला

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग यानी कि IPL का टाइटल स्पांसर अब चीनी कंपनी वीवो की जगह देश का सबसे पुराना औद्योगिक घराना टाटा ग्रुप होगा। आईपीएल अध्यक्ष बृजेश पटेल ने यह जानकारी दी है। मंगलवार को लीग की गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग में यह फैसला किया गया है।

बृजेश पटेल के अनुसार, टाटा समूह आईपीएल के 2022 सीजन से चीन की मोबाइल मैन्युफैकरचरिंग कंपनी वीवो की जगह आईपीएल टाइटल स्पांसर की जगह लेगा।

चोट के कारण बोलैंड के होबार्ट टेस्ट से बाहर होने की संभावना

बता दें कि, इससे पहले साल 2020 में भारत और चीन के बीच सीमा तनाव और चीन विरोधी भावना के चलते बीसीसीआई और वीवो मोबाइल ने अपने संबंधों को निलंबित कर दिया था। हालांकि वीवो ने 2018-2022 तक टाइटल स्पॉन्सरशिप राइट्स के लिए 2200 करोड़ रुपए का सौदा किया था, लेकिन 2020 में भारतीय और चीनी सेना के सैनिकों के बीच गैलवान वैली में मिलिट्री फेस-ऑफ के बाद, ब्रांड ने एक साल के लिए ब्रेक ले लिया। इसकी जगह ड्रीम 11 ने ले ली थी।

निक किर्गियोस ऑस्ट्रेलियन ओपन से पहले कोरोना पॉजिटिव

लेकिन बाद में 2021 में फिर से वीवी आईपीएल की टाइटल प्रायोजक बनी थी। बीसीसीआई ने इस कदम को मंजूरी दे दी थी। वहीं अब आईपीएल 2022 में 10-टीम टूर्नामेंट होने के लिए पूरी तरह तैयार है। आपको बता दें कि, इस बार 2 नई टीमों को जोड़ा गया है। दो ऩई टीमें अहमदाबाद और लखनऊ हैं।
 

Created On :   11 Jan 2022 4:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story