जोस की धौंस बरकरार, राजस्थान ने दिल्ली को दी 15 रन से मात
- RR - 222/2 (20 ओवर)
डिजिटल डेस्क, मुंबई, मनुज भारद्वाज।मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने जोस बटलर की शतकीय पारी और प्रसिद्ध कृष्णा की धारदार गेंदबाजी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स को 15 रन से धूल चटा दी। प्रसिद्ध कृष्णा ने अपने कोटे के 4 ओवरों में 22 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए।
इससे पहले 223 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स को डेविड वार्नर और पृथ्वी शॉ की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 27 गेंदों पर 43 रन की साझेदारी कर तेज शुरुआत दी लेकिन वार्नर तेजी से रन बटोरने के चक्कर में प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर विकेट के पीछे संजू सैमसन को कैच थमा बैठे। उन्होंने 14 गेंदों पर 5 चौकों और 1 छक्के की मदद से 28 रन बनाए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए सरफराज कुछ खास नहीं कर पाए और मात्र 1 रन के निजी स्कोर पर उन्हें रविचंद्रन अश्विन ने प्रसिद्ध कृष्णा के हाथों कैच कराया।
48 रन पर दो विकेट गंवाने के बाद, टीम के कप्तान ऋषभ पंत और पृथ्वी शॉ ने टीम को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी कर अपनी टीम को मैच में बनाए रखा, लेकिन इसके बाद राजस्थान के गेंदबाजों ने दिल्ली के दो सेट बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और ऋषभ पंत के साथ अक्षर पटेल (1 रन) को 18 गेंदों के अंतराल में पवेलियन का रास्ता दिखाया। शॉ ने 27 गेंदों पर 5 चौकों और 1 छक्के की मदद से 37 रन वहीं पंत ने 24 गेंदों पर 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 44 रन बनाए।
मैच में दिल्ली की उम्मीद आखिर तक बनाए रखने वाले ललित यादव को प्रसिद्ध कृष्णा ने विकेट के पीछे संजू सैमसन के हाथों कैच कराया। उन्होंने 24 गेंदों पर 3 चौकों और 2 छक्के की मदद से 37 रन बनाए।
बटलर ने सीजन में जड़ा तीसरा शतक
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों ने दिल्ली के गेंदबाजों की जमकर खबर ली और 20 ओवरों में 2 विकेट खोकर स्कोर-बोर्ड पर 222 रन टांग दिए।
इस बड़े स्कोर के आर्किटेक्ट रहे जोस बटलर, जिन्होंने मौजूदा सीजन का अपना तीसरा शतक जड़ा। बटलर ने 65 गेंदों पर 116 रन की आकर्षक पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 9 छक्के और इतने ही चौके लगाए। बटलर अब इस सीजन में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के रिकॉर्ड से सिर्फ एक शतक दौर है। विराट कोहली ने 2016 में एक ही सीजन के दौरान 4 शतक लगाए थे। एक सीजन में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड भी कोहली के नाम है, उसी सीजन में उनके बल्ले से 973 रन निकले थे।
इससे पहले राजस्थान रॉयल्स को जोस बटलर और देवदत्त पडिक्कल की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए मात्र 91 गेंदों पर 155 रन की साझेदारी कर बहुत मजबूत शुरुआत दी। खलील अहमद ने पडिक्कल को LBW आउट कर इस पार्टनरशिप को तोड़ा। पडिक्कल ने 35 गेंदों पर 7 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 54 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।
अंत में कप्तान संजू सैमसन ने 19 गेंदों पर 5 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 46 रन की पारी खेलकर बची हुई कसर पूरी कर दी।
दिल्ली के लिए खलील अहमद और मुस्तफिजुर ने एक-एक विकेट लिया।
टीमें:
राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (w/c), शिमरोन हेटमेयर, करुण नायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, ओबेद मैककॉय, युजवेंद्र चहल
दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, ऋषभ पंत (w/c), रोवमैन पॉवेल, सरफराज खान, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, खलील अहमद
Created On :   22 April 2022 6:18 PM IST