IPL 2020 Awards: कगिसो रबाडा ने जीती पर्पल कैप, लोकेश राहुल को मिली ऑरेंज
- आईपीएल के इस सीजन के अवॉर्ड
डिजिटल डेस्क, दुबई। इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का मंगलवार को समापन हो गया। रिकॉर्ड 5वीं बार मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर आईपीएल का खिताब अपने नाम किया। दिल्ली के गेंदबाज कगिसो रबाडा ने 30 विकेट चटकाकर आईपीएल के इस सीजन का पर्पल कैप जीती। बुमराह 14 मैचों में 27 विकेट के साथ सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर है। जबकि किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने टूर्नामेंट में 670 रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने नाम किया। दिल्ली के बल्लेबाज शिखर धवन 618 रन बनाकर दूसरे नंबर पर रहे।
आईपीएल के इस सीजन के अवॉर्ड:
*आईपीएल इमरजिंग प्लेयर अवॉर्ड - देवदत्त पडिक्कल
*पेटीएम फेयरप्ले अवॉर्ड- मुंबई इंडियंस
*ड्रीम इलेवन गेम चेंजर अवॉर्ड- केएल राहुल
*एलट्रोज सुपर स्ट्राइकर ऑफ द ईयर अवॉर्ड - किरोन पोलार्ड
*अनअकेडमी सिक्सेज अवॉर्ड- ईशान किशन (30 छक्के)
*क्रेड पावर प्लेयर ऑफ द सीजन- ट्रेंट बोल्ट
*पर्पल कैप- कगिसो रबाडा (30 विकेट, ER: 8.34, Avg: 18.26, SR: 13.13)
*ऑरेंज कैप- केएल राहुल (670 रन, Avg: 55.83, SR 129.34, 58 fours, 23 sixes)
*मोस्ट वैल्यूबल प्लेयर- जोफ्रा आर्चर (20 wickets, 175 dots, 5 catches, 10 sixes)
दिल्ली को हराकर 5वीं बार मुंबई ने जीता खिताब
बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन के फाइनल मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से हराकर मुंबई इंडियंस ने रिकॉर्ड 5वीं बार खिताब अपने नाम कर लिया।रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई ने 6वीं बार फाइनल खेला। मुंबई ने इससे पहले 4 बार (2013, 2015, 2017, 2019) में खिताब अपने नाम किया था। वहीं दिल्ली श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पहली बार फाइनल में पहुंची थी।
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। श्रेयस अय्यर (65*) और ऋषभ पंत (56) के अर्धशतकों की बदौलत 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए। जवाब में मुंबई की टीम ने 18.4 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया।
मुंबई के लिए सबसे ज्यादा 68 रन रोहित शर्मा ने बनाए। ईशान किशन ने 33* रन की पारी खेली। मुंबई के लिए ट्रेंट बोल्ट ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट चटकाए। नाथन कूल्टर-नाइल ने 2 और जयंत यादव ने 1 विकेट लिया। वहीं दिल्ली के लिए एनरिच नोर्तजे ने 2 जबकि मार्कस स्टोइनिस और कगिसो रबाडा ने एक-एक विकेट चटकाया।
Created On :   10 Nov 2020 11:59 PM IST