IPL-2020: लोकेश राहुल ने शतकीय पारी में उधेड़ी RCB के गेंदबाजों की बखिया, IPL में अपने नाम किए कई रिकॉर्ड

IPL-2020: लोकेश राहुल ने शतकीय पारी में उधेड़ी RCB के गेंदबाजों की बखिया, IPL में अपने नाम किए कई रिकॉर्ड
हाईलाइट
  • आईपीएल में किसी भी भारतीय का सर्वाधिक स्कोर राहुल का
  • सबसे तेज दो हजारी बने राहुल
  • सचिन को पीछे छोड़ा

डिजिटल डेस्क, दुबई। किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल ने गुरुवार को आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ शतक लगाकर आईपीएल में कुछ रिकार्ड अपने नाम किए हैं। उन्होंने 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर डेल स्टेन को चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया। राहुल ने 69 गेंदों पर नाबाद 132 रन बनाए। इस दौरान 14 चौके और 7 आसमानी छक्के भी लगाए। यह स्कोर आईपीएल में किसी भी भारतीय द्वारा बनाया गया सर्वोच्च स्कोर है। इसी के साथ राहुल ने आईपीएल में अपने 2000 रन पूरे किए।

राहुल से पहले ऋषभ पंत के नाम यह रिकार्ड था। पंत ने नाबाद 128 रन बनाए थे। राहुल का यह आईपीएल में दूसरा और टी-20 में चौथा शतक है। 

IPL में किसी भी भारतीय द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर

132* केएल राहुल विरुद्ध बेंगलुरु, साल 2020

128* ऋषभ पंत विरुद्ध हैदराबाद, साल 2018

127  मुरली विजय विरुद्ध राजस्थान, साल 2010

122 वीरेंद्र सहवाग  विरुद्ध चेन्नई, साल 2014

सबसे तेज दो हजारी बने राहुल
इसी के साथ राहुल आईपीएल में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए। इस मामले में उन्होंने आठ साल के सचिन तेंदुलकर के रिकार्ड को तोड़ा है। राहुल ने 60वीं पारी में 2000 रन पूरे किए जबकि सचिन ने इतने रन बनाने के लिए 63 पारियां ली थीं।

IPL में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर क्रिस गेल के नाम
केएल राहुल ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के गेंदबाजों की जमकर बखिया उधेड़ी। दुनिया के सबसे बेहतरीन फील्डरों में शुमार विराट कोहली ने राहुल के दो कैच छोड़ दिए, जिसके बाद राहुल ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को नहीं बख्शा। यह आईपीएल का चौथा सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर भी है। आईपीएल में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड धुरंधर बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम है। जिन्होंने पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ साल 2013 में 175 रन बनाए थे। 

 

Created On :   24 Sept 2020 6:04 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story