IPL के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 12वां सीजन 23 मार्च से शुरू होने जा रहा है। इस लीग में जितनी अहम भूमिका बल्लेबाजों की रहती है, उतनी ही गेंदबाजों की भी रहती है। IPL के हर सीजन में कई रिकॉर्ड बनते हैं। आइए नजर डालते हैं IPL के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाजों पर।
IPL के 11 सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज
भारतीय टीम के पूर्व ऑफ स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज की लिस्ट में पांचवे नंबर पर हैं। उन्होंने IPL में अब तक 122 मैचों में 136 विकेट लिए हैं। हरभजन ने मुंबई इंडियंस (MI) से खेलते हुए तीन और चैन्नई सुपर किंग्स (CSK) की ओर से एक खिताब जीता है।
वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज की लिस्ट में चौथे नंबर पर मौजूद हैं। उन्होंने IPL में अब तक 122 मैचों में 136 विकेट झटके हैं। वह IPL के हर सीजन में अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी का जलवा बिखेरते हैं। ब्रावो 2011 और 2018 का खिताब अपने नाम करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम में भी शामिल थे। वह IPL के दो सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी रहे हैं। उन्होंने 2013 में 32 और 2015 में 26 विकेट झटके थे। सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाजों में मलिंगा के बाद ब्रावो का IPL में सबसे अच्छा स्ट्राइक रेट है।
भारतीय टीम के लेग स्पिनर पीयूष चावला IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने IPL में अब तक 144 मैचों में 140 विकेट झटके हैं। पीयूष IPL-2014 सीजन का खिताब अपने नाम करने वाली कोलकाता नाईट राईडर्स (KKR) की टीम में भी शामिल थे। उन्होंने इस सीजन में 11 मैचों में 14 विकेट लिए थे।
लेग स्पिनर अमित मिश्रा IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने IPL में अब तक 136 मैचों में 146 विकेट झटके हैं। वह IPL में अब तक तीन टीमों से खेल चुके हैं। इस सीजन में मिश्रा के पास मलिंगा को पीछे छोड़ना का मौका होगा। मिश्रा के नाम IPL में तीन हैट्रिक भी दर्ज हैं।
श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा IPL के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में टॉप पर हैं। उन्होंने IPL में अब तक 110 मैचों में 154 विकेट झटके हैं। मलिंगा ने IPL में मुंबई इंडियंस की टीम से 11 सीजन खेले हैं। इस सीजन में भी वह मुंबई से ही खेलेंगे। मुंबई 2013, 2015 और 2017 में चैंपियन रही है। इन तीनों सीजन में मलिंगा ने कुल मिलाकर 55 विकेट झटके हैं। मलिंगा IPL-2011 सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बने थे। उन्होंने 2011 सीजन में 16 मैचों में 28 विकेट लिए थे। IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में मलिंगा का एवरेज सबसे अच्छा है। उनका एवरेज 19.01 और एक्नोमी रेट 6.86 का है।
Created On :   22 March 2019 11:26 AM IST